लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश  के पत्र क्रमांक / अकादमिक / सी.सी.एल.ई. / प्रशिक्षण / 2022 / 842 भोपाल, दिनांक 09.05.2022

HS – HSS Teachers Training Program : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण 

मध्यप्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री स्कूलों के लिए सतत और व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (Continuous and comprehensive Learning & evaluation)  गतिविधियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है –

शिक्षकों को सतत् और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने एवं शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनन्दमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सके इस हेतु शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण आवश्यक है।

अतः शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ होने के पूर्व 17 मई से 10 जून 2022 के मध्य पाँच सत्रों में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले प्रत्येक जिले से 12 प्रशिक्षणार्थी को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्नानुसार किया जाएगा –

➤ प्रशिक्षण संस्था उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं जिलास्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु उनकी शाला के एक शिक्षक.
➤ 02 संगीत / गायन / नाट्य / नृत्य में निपुण शिक्षक 
➤ 02 क्राफ्ट शिक्षक 
➤ 02 ड्राइंग शिक्षक 
➤ 02 गणित एवं विज्ञान शिक्षक 
➤ 02 प्रश्नमंच / साहित्यिक गतिविधि / ईको क्लब प्रभारी