केंद्रीय कर्मचारियों के बाद 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिला तोहफा, डीए (DA) में हुई 31% की वृद्धि

 केंद्रीय कर्मचारियों के बाद 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिला तोहफा,  डीए (DA)  में हुई 31% की वृद्धि

 

केंद्रीय कर्मचारियों (Central
Employees)
को 7th pay commission 31% महंगाई भत्ते (Dearness
allowance)
का लाभ देने के बाद अब मोदी सरकार ने
डाकघर में कार्यरत ढाई लाख ग्रामीण डाक सेवकों
(GDS) को 31% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। अब कर्मचारियों को उनके वेतन में
हर महीने बढ़ा हुआ डीए
(DA) मिलेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने केंद्र के लिए काम करने वाले
कर्मचारियों के डीए में
14
फीसदी की बढ़ोतरी की थी लेकिन उन्होंने
इससे और भी बढ़ा दिया। केंद्र सरकार ने बढ़ा हुआ दिए तुरंत लागू करने का आदेश दिया
है। डाक विभाग के एडीजी तरुण मित्तल के मुताबिक
1 जुलाई 2021 से ग्रामीण डाक सेवक को डीए में 14 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का फायदा मिल गया था
लेकिन अब डीए
17 फ़ीसदी  से बढ़कर 31 फीसदी
हो गया है।

 

जीडीएस का वेतन 10000 रुपये से शुरू होकर 14500 रुपये प्रति माह तक होता है और
यह कर्मचारियों के काम के घंटों पर आधारित होता है। एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व
अध्यक्ष एचएस तिवारी के अनुसार डाक सेवाओं में जीडीएस मांग की स्थिति है। डाकघरों
में इनकी नियुक्ति पोस्टमैन के पद पर होती है। वर्तमान में डाक विभाग में
1.71 लाख कर्मचारी हैं, जबकि जीडीएस की संख्या 2.5 लाख के करीब है।

 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी
के दौरान जीडीएस का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया था लेकिन अब इस फैसले से कई
कर्मचारियों को राहत मिली है। सिर्फ इसीलिए कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय
कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है
, डाकघर में भी वृद्धि लागू की गई है। पहले डाक घर के
कर्मचारियों का डीए
17% से बढ़ाकर 28% किया गया था और अब 3% की वृद्धि प्राप्त हुई है।

NEW
DELHI, DEST REPORT


यह भी देखें-

1.

राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति
योजनान्तर्गत सत्र 2020-21 परीक्षा दिनांक 26.09.2021 के
Praposal
NSP Portal
पर दर्ज कराने हेतु निर्देश

2.

सत्र 2021-22  में होने वाली शैक्षणिक गतिविधियाँ

3.

बोर्ड परीक्षा के फॉर्म में करेक्शन करवाने पर छात्र को देने होंगे 25 रुपये  की जगह 325 रुपये

4.

फील्ड अन्वेषक (एफआई) के लिए दिशानिर्देश

हमारे टेलीग्राम (Telegram Channel) चेनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click Here, For joining telegram channel

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *