दिनांक 20 नवंबर 2021 की गतिविधियां DigiLEP समय सारणी कक्षा 1 से 8

DigiLEP समय सारणी

 

छात्रों की पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 8 के छात्रों हेतु पिछले वर्ष की दक्षता उन्नयन अभ्यास पुस्तिका पर आधारित माह जुलाई की समय सारणी जारी की गई है। छात्रों को इस समय सारणी के अनुसार अपने घर पर रहकर ही अध्ययन करना होगा। पालक इसमें उनका सहयोग करेंगे और देखेंगे की छात्र  समय सारणी दी है उसके अनुसार घर पर रहकर अध्ययन कर रहे हैं या नहीं। वे मेंटर की भूमिका में रहेंगे शिक्षक छात्रों की पालकों (मेंटर) से छात्रों के पढ़ने के संबंध में कौन से चर्चा कर  जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए यह आवश्यक होगा कि प्रत्येक पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय पर घर पर पढ़ने को कहें। और यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन है तो आप उन्हें उस समय उपलब्ध कराएं जिससे कि छात्र व्हाट्सएप पर जो सामग्री भेजी गई है उस वीडियो को देख कर के अपने पढ़ाई को जारी रख सके।

समय सारणी – कक्षा 1-2
दिन शनिवार
विषय गणित
दिनांक  20 नवंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य कक्षा 1 के पाठ आकृतियां और स्थान के अंतर्गत ऊपर-नीचे
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/2PiepYu
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।
समय सारणी – कक्षा 3-5
दिन शनिवार
विषय गणित
दिनांक  20 नवंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य छोटी बड़ी संख्या की पहचान
प्रातः 9.30 से 10.30 रेडियो कार्यक्रम प्रातः 9.30-10.30 आज के सीखने के उद्देश्य से सम्बंधित रेडियो कार्यक्रम सुनें।
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/2ZWLlfL
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।
समय सारणी – कक्षा 6-8
दिन शनिवार
विषय गणित
दिनांक  20 नवंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य समय
प्रातः 9.30 से 10.30 रेडियो कार्यक्रम प्रातः 9.30-10.30 आज के सीखने के उद्देश्य से सम्बंधित रेडियो कार्यक्रम सुनें।
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/2YFZqxt
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।

अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢
आपको आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगी? फॉर्म भरे और बतायें: https://forms.gle/okYJk8fu2soXru7R8

यह भी देखें –

सी.एम.राइज विद्यालयों के लिए  चयन परीक्षा तिथि में फिर से हुआ बदलाव

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *