दिनांक 22 दिसंबर 2021 की गतिविधियां DigiLEP समय सारणी कक्षा 1 से 8

DigiLEP समय सारणी

जैसा की आप सभी को पता होगा की कोरोना काल के दौरान छात्रों की पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 8 के छात्रों हेतु प्रतिदिन डिजीलेप पर सामग्री भेजी जाती है लेकिन यूट्यूब लाइव में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अब राज्य द्वारा डिजिलेप कंटेंट सप्ताह में केवल दो दिन (बुधवार और शुक्रवार) को ही भेजा जाएगा। 

सप्ताह में बाकि दिन शिक्षक अपने स्तर से कंटेंट भेज सकते हैं।हम आपको अपनी तरफ से कुछ गणित के महत्वपूर्ण फॉमूलों की pdf आपको दे रहे है जिसे आप अपने छात्रों तक अवश्य पहुचाएं।

समय सारणी – कक्षा 1-2
दिन बुधवार
विषय अंग्रेजी
दिनांक 22 दिसंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य कक्षा 2 सुनना -बोलना
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/3fnXjEm
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।

 

समय सारणी – कक्षा 3-5
दिन बुधवार
विषय हिन्दी
दिनांक 22 दिसंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य उल्टा-पुल्टा, नवीन शब्दों का निर्माण, पशु पक्षियों का भोजन, जानवरों की पहचान, सरल शब्दों को पढ़ पाना
प्रातः 9.30 से 10.30 रेडियो कार्यक्रम प्रातः 9.30-10.30 आज के सीखने के उद्देश्य से सम्बंधित रेडियो कार्यक्रम सुनें।
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/2XemnWZ
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।

 

समय सारणी – कक्षा 6-8
दिन बुधवार
विषय हिन्दी
दिनांक 22 दिसंबर 2021
आज का सीखने का उद्देश्य उल्टा-पुल्टा, नवीन शब्दों का निर्माण, पशु पक्षियों का भोजन, जानवरों की पहचान, सरल शब्दों को पढ़ पाना
प्रातः 9.30 से 10.30 रेडियो कार्यक्रम प्रातः 9.30-10.30 आज के सीखने के उद्देश्य से सम्बंधित रेडियो कार्यक्रम सुनें।
प्रातः 10.30 से 11.00 DigiLEP वीडियो https://bit.ly/2XemnWZ
दोपहर 12.00 से 12.30 प्रयास अभ्यास पुस्तिका प्रतिदिन प्रयास अभ्यास पुस्तिका की दो वर्कशीट पर अभ्यास करें।

 

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *