1से 8 तक के बच्चों के लिए बड़ी खबर :बंद होगी आँफलाइन कक्षाएं, सोमवार को बड़ा फैसला

भोपाल देश में कोरोना (Corona) संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों द्वारा स्कूलों, कालेजों को बंद कर दिया गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये। प्रदेश भर में MP के स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी चल रही है। साथ ही आँनलाइन कक्षाएं संचालित कर पढाई कराने पर चर्चा की जायेगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ से समीक्षा बैठक करेंगे।

  वही प्रदेश के अभिभावकों का कहना है कि पहली से आठवीं तक के बच्चों का टीकाकरण नही किया जा रहा है ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। इस कारण अभिभावक  प्रदेशभर में आँनलाइन कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं। कई निजी स्कूलों में सोमवार से बच्चों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं अभिभावकों का कहना है कि अभी बच्चों में कोरोना के मामले में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा बच्चो की सेहत पर बुरा असर डाल सकते है।

एमपी में राजधानी भोपाल सहित इंदौर और अन्य जिलों में तेजी से मामले में तेजी देखी जा रही है। अब तक 3 दिन के भीतर 100 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 28 बच्चों के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है। वही देश के अन्य राज्यों के बात करें तो कई राज्यों ने तीसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है। अब इस मामले में सोमवार को सीएम शिवराज के साथ बैठक कर स्कूल शिक्षा मंत्री बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

चर्चा है कि बैठक के बाद 1 से 8वीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया जाएगा। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि कोरोना के केसों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। मामले में तेजी से हो रही वृद्धि का असर बच्चों पर ना हो और उनकी मुश्किलें ना बढ़े। इस मामले में तैयारियां शुरू की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education department) ने पहली से 8वीं तक की परीक्षा के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है। 1 से 12वीं तक के सरकारी स्कूल में 50 स्कूल संचालित किए जा रहे। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Source: MP Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *