HGHV दिनांक 24 जनवरी 2022 की गतिविधियां DigiLEP समय सारणी कक्षा 1 से 8

DigiLEP समय सारणी

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शिक्षा सत्र 2021-22 में शालाये नियमित रूप से संचालित नहीं हो पाई है । अब कोविड संक्रमण के बड़ते प्रकोप के कारण शालाओ को स्कूल शिक्षा विभाग के  आदेश  क्रमांक एफ 44-04 / 2020 / 20-2 दिनांक 14/01/2022 के द्वारा बंद किया गया है 

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय  दिनांक 17 जनवरी 2022 से संचालित करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये है । इस सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल  के पत्र क्रमांक / पा.पु./रा.शि.के./2022/ CT/47 भोपाल दिनांक 14/01/2022 को आदेश जारी किया गया है। 

विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता के लिए शिक्षा दिनांक  सत्र 2021-22 में 17 जनवरी 2022 से हमारा घर – हमारा विद्यालय पुन: प्रारंभ किया जा रहा हैपूर्व की भांति प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी घर के बड़े भाई – बहन, माता-पिता छात्रों की पढाई में सहयोग प्रदान करेंगे छात्र नीचे दी गयी गतिविधि समय-सारणी अनुसार अपने घर पर रहकर ही शिक्षकों द्वारा भेजे गये डिजीलेप के विडियो  के  द्वारा  पढाई को जारी रख सकेंगे 

क्र. गतिविधि समय 
1. डिजीलेप प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक
2. रेडियो स्कूल प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक
3. एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक

आपको हम आज दिनांक 24 जनवरी 2022 की  डिजीलेप व्हाट्सएप ग्रुप पर प्राप्त व्हाट्सएप विडियो उपलब्ध करा रहे है जो इस प्रकार है- 

कक्षा  विषय  आज का सीखने का उद्देश्य DigiLEP वीडियो लिंक 
1-2 अंग्रेजी कक्षा 1 सुनना -बोलना https://bit.ly/3aHgdlY
3 हिन्दी पाठ-4 गिलहरी का घर https://bit.ly/3bNbnUO
4 हिन्दी पाठ- 04 गुलाब जामुन https://bit.ly/2XTMEcK
5 हिन्दी पाठ्यपुस्तक के पाठ – 4 हम भी सीखें https://bit.ly/3bFqh0g
6 हिन्दी पाठ्यपुस्तक के पाठ-3 हार की जीत https://bit.ly/3bFqh0g
7 हिन्दी पाठ्यपुस्तक के पाठ-05 मध्यप्रदेश का वैभव https://bit.ly/2zeigkK
8 हिन्दी पाठ्यपुस्तक के पाठ-03 मध्यप्रदेश की संगीत विरासत https://bit.ly/2zeigkK

कक्षा 6-8
विषय – संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=Il7ZbQdghy4&list=PLNzsbZjYvXf-15Tg9RcMNNuzX0ZvxHZ_u&index=1

अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 
आपको आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगी? फॉर्म भरे और बतायें:

https://forms.gle/okYJk8fu2soXru7R8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *