ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका दिनांक 9 फरवरी 2022 की गतिविधियां

पाठ शिक्षण के साथ ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के कार्य की अकादमिक योजना को शिक्षक एवं बच्चों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा पत्र क्रमांक/ पापु/रा.शि.के./ 2022/ ‌CT/ 55 दिनांक 17-01- 2022 को पत्र जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।आपको बता दें कोविड-19 की पेंडमिक की स्थिति में बच्चों की शैक्षणिक दक्षताओं को कक्षा स्तर तक लाने के दृष्टिगत 15 नवंबर से 15 जनवरी तक पिछली कक्षा की मुख्य दक्षताओं / अवधारणाओं पर शिक्षकों द्वारा बच्चों से कार्य कराया गया है जिसके लिए N-1 कोर्स उपलब्ध कराया गया है। ब्रिजिंग कार्य के पश्चात् विद्यार्थियों को ग्रेडवार पाठ शिक्षण का कार्य 17 जनवरी 2022 से प्रारंभ है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रतिदिन की गतिविधियां जो छात्र/छात्राओं को करना है दिनांकवार हम आपको शेयर करेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिनांक 9 फरवरी 2022 दिन बुधवार की गतिविधियां नीचें निम्नानुसार है।

कक्षा  पाठ शिक्षण विषय  Textbook Cheapter Page No.
3 Hindi क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्‍न पाठ- 6 साहसी वल्लभ पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 34-38
English  Lesson activity and questions solving L 6 Savita goes to School 27-30
4 Hindi क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्‍न पाठ- 07 महान वैज्ञानिक की महान खोज एवं पाठ-8 द्वार-द्वार चमकी दीवाली पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 42-47, 52-54
English  Lesson activity and questions solving L4 Chi Chi, the Baby Bird 22-26
5 Hindi   क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्‍न पाठ्यपुस्तक के पाठ-6 पन्ना का त्याग एवं पाठ-8 छत्रपति शिवाजी पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 34-36, 56-60
Exercises and Questions L-4-The Little Plant 20-22
6 Hindi क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्न पाठ्यपुस्तक के पाठ-8 संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास एवं पाठ- 9 पद और दोहे पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 52-56, 58-61
English Lesson activity and questions solving L-4 My Childhood P-  19-22
Sanskrit क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्न पाठ 4, अभ्यास पृष्ठ क्र 32-34
7

Hindi क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्न पाठ्यपुस्तक के पाठ-08 डॉ अब्दुल कलाम के जीवन के प्रेरक प्रसंग एवं पाठ-10 सुभाषचन्द्र बोस का पत्र पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 48-51, 59-61
English Lesson activity and questions solving L- The Lost Camel P-   49-55
Sanskrit क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्न पाठ 5, रक्षाबन्धनम्  पृष्ठ क्र 16-17
8 Hindi क्रियाकलाप एवं पाठ के प्रश्न पाठ्यपुस्तक के पाठ-08 गणितज्ञ ज्योतिषी आर्यभट्ट एवं पाठ-9 बिरसा मुण्डा पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 58-64, 71-74
English L 6 Measure for Measure 49-55
Sanskrit  क्रियाकलाप  एवं  पाठ के प्रश्न पाठ 5, अभ्यास एट ग्रेड, पाठ 5 पृष्ठ क्र 17-18, एट ग्रेड 90-91

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *