ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका दिनांक 25 फरवरी 2022 की गतिविधियां

पाठ शिक्षण के साथ ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के कार्य की अकादमिक योजना को शिक्षक एवं बच्चों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा पत्र क्रमांक/ पापु/रा.शि.के./ 2022/ ‌CT/ 55 दिनांक 17-01- 2022 को पत्र जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।आपको बता दें कोविड-19 की पेंडमिक की स्थिति में बच्चों की शैक्षणिक दक्षताओं को कक्षा स्तर तक लाने के दृष्टिगत 15 नवंबर से 15 जनवरी तक पिछली कक्षा की मुख्य दक्षताओं / अवधारणाओं पर शिक्षकों द्वारा बच्चों से कार्य कराया गया है जिसके लिए N-1 कोर्स उपलब्ध कराया गया है। ब्रिजिंग कार्य के पश्चात् विद्यार्थियों को ग्रेडवार पाठ शिक्षण का कार्य 17 जनवरी 2022 से प्रारंभ है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रतिदिन की गतिविधियां जो छात्र/छात्राओं को करना है दिनांकवार हम आपको शेयर करेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिनांक 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार की गतिविधियां नीचें निम्नानुसार है।

कक्षा  पाठ शिक्षण विषय  Textbook Cheapter Page No.
3 Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ- 9 लालबहादुर शास्त्री एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के अभ्यासपृष्ठ क्र. 21  -23
English एटग्रेड वर्कशीट L 8 Hickory, Dickory, Dock 64-67
4 Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ- 10 यह कदमब का पेड़ एवं पाठ-11 पिता का पत्र पुत्री के नाम एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के अभ्यासपृष्ठ क्र. 24  -29
English एटग्रेड वर्कशीट L 8 Bhola’s Kite
(Long answer & Assessment 4)
64-65
5 Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ्यपुस्तक के पाठ-10 नीति के दोहे एवं पाठ-11 मरकर भी जो अमर हैं एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के अभ्यासपृष्ठ क्र.24 -29
English एटग्रेड वर्कशीट L-5-Fun with Language 63-64
6 Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ्यपुस्तक के पाठ-12 डॉ होमी जहॉगीर भाभा एवं पाठ-13 बसंन्त एटग्रेड अभ्यास पुसितका का पृष्ठ क्र. 27-32
English L -9 The Cobbier and the Fairies P-65-66
Sanskrit एटग्रेड वर्कशीट एट ग्रेड, पाठ 7 पृष्ठ क्र 88-89
7

Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ्यपुस्तक के पाठ-12 नींव का पत्थर एवं पाठ-14 मत ठहरो, तुमको चलना ही चलना है एटग्रेड अभ्यास पुसितका का पृष्ठ क्र. 27-32
English L-8 The Olympic Champion P-   69
Sanskrit एटग्रेड वर्कशीट पाठ 9,  ग्रामजीवनम्  पृष्ठ क्र 38-40
8 Hindi एटग्रेड वर्कशीट पाठ्यपुस्तक के पाठ-11 गिरधर की कुण्डलियॉ एवं पाठ-13 न यह समझो कि हिन्दुस्तान की तलवार सोइ्र है एटग्रेड अभ्यास पुसितका का पृष्ठ क्र. 27-32
English L 8 The Moon 63-65
Sanskrit एटग्रेड वर्कशीट पाठ 10, अभ्यास
एट ग्रेड, पाठ 10
पृष्ठ क्र 39-40, एट ग्रेड 96-97

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *