मध्य प्रदेश में 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर 5वीं – 8वीं के परीक्षा परिणाम MP 5th – 8th Result

मध्य प्रदेश में 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर 5वीं – 8वीं के परीक्षा परिणाम
5वीं में 90.01% और 8वीं में 82.35% हुए पास

प्रदेश के शासकीय स्कूलों के सत्र 2021-22 में कक्षा 5वीं और 8वीं के 15.83 लाख छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा (मूल्यांकन) के परिणाम शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिनांक 13 मई को 3 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। प्रदेश में 12 साल बाद शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के प्रावधान से अलग कार्यवाही की गई। 5वीं में 8,26,824 और 8वीं में 7,56,967 कुल 15,83,791 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 5 वीं में 7,44,247 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । जिनका प्रतिशत 90.01% रहा। इसमें छात्राएं अब्बल रही। 90.71% छात्राएं और 89.28% छात्र सफल हुए। 8वीं में 6,23,370 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ।

जिनका प्रतिशत 82.35% रहा। 8वीं की परीक्षा में भी छात्राएं छात्रों से आगे रही। 84. 33% छात्राएं और 80.25% छात्र पास हुए। 5वीं में पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 82,577 रही एवं 8वीं में 1,33,597 विद्यार्थियों को पूरक मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया गर्मी की छुट्टी के दौरान जून में पूरक की पात्रता वाले विद्यार्थियों की तैयारी संबंधित स्कूल और डाइट के शिक्षक कराएंगे। पूरक परीक्षा जुलाई में होगी। आगामी सत्र से निजी स्कूलों के 5वीं – 8वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा भी वोट पैटर्न पर कराने की तैयारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *