Super 100 Yojana वर्ष 2022 : सुपर 100 Yojana की पूरी जानकारी यहाँ देखियें एवं आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी –

Online आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि Super 100 Exam 2022 Online आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि। अब विद्यार्थी 20 जुलाई 2022 तक आँनलाईन आवेदन भर सकेगे।


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20/07/2022 (mpsos पोर्टल पर प्रदर्शित)

 

Super – 100 Yojana वर्ष 2022 हेतु आवेदन,चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया –


Super – 100 योजना क्या है?

Super – 100 योजना का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के MP Board द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययन के साथ साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों यथा Engineering / Medical / CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की Coaching देकर तैयारी कराना है।

Super – 100 योजनान्तर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाकर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर में प्रवेश देकर कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास की सुविधा दी जाएगी।
गणित विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों को IIT-JEE की कोचिंग जीवविज्ञान विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों को NEET की कोचिंग तथा कामर्स विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों को CA की कोचिंग दी जाएगी।

Super 100 योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीटें – सुपर-100 योजना 2022 अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल तथा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में प्रवेश दिया जाएगा।

सुपर – 100 योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स का विवरण

विषय समूह विद्यार्थियों की संख्या
शास. मल्हाराश्रम शास. सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. इंदौर. उ.मा.वि. भोपाल

विषय समूह  विद्यार्थियों की संख्या 
शासकीय मल्हाश्रम उ.मा.वि. इंदौर  शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल 
गणित  51 76
जीव विज्ञान  51 76
वाणिज्य  51 51
योग  153 203

 

Super 100 योजना अंतर्गत आवेदन हेतु पात्रता – सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में केवल शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण 70% और 70% से ज्यादा प्रतिशत वाले छात्र/छात्रा 2022 हेतु आवेदन करने हेतु पात्र रहेंगे।

आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थी स्वेच्छा से अपनी निम्नलिखित प्राथमिकता दर्ज करना होगी –

विषय समूह का चयन – वे तीन विषय समूह (गणित/जीव विज्ञान/वाणिज्य) में से किस एक विषय-समूह में प्रवेश लेकर अध्ययन करना चाहते हैं

विद्यालय प्राथमिकता क्रम – वे प्रवेश की स्थिति में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल अथवा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में से किस विद्यालय में प्रवेश को प्रथम/द्वितीय प्राथमिकता देंगे।

Super 100 योजना अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएँ

निःशुल्क आवास, भोजन एवं अध्ययन सुविधा – चयनित विद्यार्थियों को उक्त विद्यालयों में छात्रावासी के रूप में कक्षा 11 वी में प्रवेश दिया जाकर कक्षा 11 वी और तत्पश्चात कक्षा 12 वी में अध्ययन की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी। छात्रावास में निवास, भोजन, अध्ययन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।

JEE-Mains / NEET / CA-Foundation हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा – गणित विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा JEE-Mains, जीव विज्ञान विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा NEET और वाणिज्य विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा CA-Foundation की निःशुल्क कोचिंग देश/प्रदेश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से दिलवाई जाएगी।

Super 100 ऑनलाइन आवेदन समय सारणी – विद्यार्थी द्वारा सुपर-100 योजना 2022 में चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र MP Open School website पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार दिनांक 20/07/2022 तक भरे जा सकते है।

Super 100 Yojana Online आवेदन लिंक – सुपर 100 योजना के लिए mpsos पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करने पर ओपन होने वाले पेज पर अपना कक्षा 10वी का रोल नम्बर दर्ज करना है। Roll No.और दिया गया Captcha कोड दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन ओपन हो जाएगा।

Super 100 योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *