वार्षिक मूल्यांकन (पुनः परीक्षा) कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22  के लिए समय सारणी ।। Annual Exam class 5th & 8th year 2021-22 Time Table

वार्षिक मूल्यांकन (पुनः परीक्षा) कक्षा 5 व 8 सत्र 2021-22  

Annual Exam class 5th & 8th year 2021-22

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग पत्र  क्र. / रा.शि. के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यां/ 2021-22/3742 भोपाल, दिनांक 15.06.2022 के अनुसार वार्षिक परीक्षा (पुनः परीक्षा) कक्षा 5 एवं 8 के लिए आयोजित की जा रही है ।

जैसा की आपको पता होगा की  प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 के परिणाम की घोषणा दिनांक 13.05.22 को की जा चुकी है। जिसका परिणाम कक्षा 5 हेतु 90.01% एवं कक्षा 8 हेतु 82.35% रहा। लेकिन ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम प्रत्येक विषय में 33% नहीं प्राप्त हुए या जो विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित अनुपस्थित रहे। ऐसे विद्यार्थियों को कक्षोन्नति प्रदान नहीं की गई है।

इस अनुक्रम में कक्षा 5 एवं 8 की पुनः परीक्षा सत्र 2021-22, दिनांक 18-23 जुलाई के मध्य  आयोजित की जाना है।

पुनः परीक्षा आयोजन की समस्त प्रक्रियाएं मुख्य परीक्षा के अनुरूप ही रहेंगी। पुनः परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष का निर्धारण, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, मूल्यांकन केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष निर्धारण आदि गतिविधियों परीक्षा पोर्टल (www.rskmp.in) के माध्यम से पूर्व निर्दिष्ट प्रक्रियानुसार ही संपादित की जाएंगी। तथापि पुनः परीक्षा हेतु निम्नांकित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाए

• कम से कम 40 परीक्षार्थी होने की दशा में ही पृथक परीक्षा केन्द्र बनाया जाए।

• पुनः परीक्षा हेतु सूचीबद्ध (मैप्ड) समस्त परीक्षार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति एवं परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने का दायित्व संबंधित शाला के शिक्षक को सौंपा जाए।

• वार्षिक मूल्यांकन मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 में प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थियों को वार्षिक मूल्याकन हेतु पूर्व में प्रदत्त प्रोजेक्ट कार्य ही पूर्ण कराना है।

• लिखित परीक्षा (बाह्य मूल्यांकन) हेतु प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका की सॉफ्टकॉपी राज्य स्तर से जिला परियोजना समन्वयक को गोपनीय ई-मेल पर यथासमय प्रेषित कर दी जाएगी।

• पुनःपरीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की जिलेवार गणना के आधार पर परीक्षा सामग्री का मुद्रण जिला परियोजना समन्वयक द्वारा कराया जाएगा एवं परीक्षा सामग्री का वितरण मुख्य परीक्षा की भाँति ही जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न कराया जाएगा।

 

राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश, भोपाल 

कक्षा 5 व 8 वार्षिक मूल्यांकन (पुनः परीक्षा)  सत्र 2021-22

 

नियमित 

समय सारणी Time Table

समय     कक्षा – 5 : सुबह 9:00 से 11:30 तक

             कक्षा – 8 : सुबह 9:00 से 11:30 तक

दिनांक  18.07.22 19.07.22 20.07.22 21.07.22 22.07.22 23.07.22
दिन  सोमवार  मंगलवार  बुधवार  गुरूवार  शुक्रवार  शनिवार 
कक्षा – 5 प्रथम भाषा – विशिष्ट हिंदी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी द्वितीय भाषा – सामान्य हिंदी / सामान्य अंग्रेजी गणित / संगीत दृष्टीबाधितों  हेतु पर्यावरण अध्ययन अतिरिक्त विषय – सामान्य हिंदी / सामान्य उर्दू
कक्षा – 8 प्रथम भाषा – विशिष्ट हिंदी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी द्वितीय भाषा – सामान्य हिंदी / सामान्य अंग्रेजी विज्ञान गणित / संगीत दृष्टीबाधितों  हेतु सामाजिक विज्ञान तृतीय भाषा – सामान्य हिंदी, संस्कृत / सामान्य उर्दू / सामान्य मराठी

नोट-

निःशक्त विद्यार्थियों को मूल्यांकन निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक अनिवार्यतः प्रदान किया जाए।

*अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी द्वितीय भाषा के रूप में सामान्य हिन्दी की परीक्षा में सम्मिलित होंगे एवं हिन्दी, उर्दू व मराठी माध्यम के परीक्षार्थी द्वितीय भाषा के रूप में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

** कक्षा 5 हेतु अतिरिक्त विषय वैकल्पिक है किन्तु विषय चयन करने पर मूल्यांकन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सामान्य हिन्दी (यदि मातृभाषा हिन्दी नहीं है तो) अथवा सामान्य उर्दूका चयन परीक्षार्थियों द्वारा किया जा सकेगा।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *