पंचायत निर्वाचन 2022 : मतपत्र लेखा, मतगणना परिणाम कैसे तैयार करें ?

मत पत्र लेखा कैसे तैयार करें ?

मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में आपको अपने मतदान केन्द्र की मतपेटी को सीलबन्द करना है नोट कराना होता है इसके पश्चात आपको मतपेटी में डाले गये मतों का लेखा प्ररूप-15 पंच पद के सभी वार्डों का पृथक पृथक तथा सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये पृथक पृथक तैयार करना है।

पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान बैलेट पेपर मतपेटी से कराया गया है। बैलेट पेपर और मतपेटी से मतदान कराए जाने पर डाले गए मतों का लेखा प्ररुप-15 भाग-1 मतपत्र लेखा में तैयार किया जाता है।

हम एक उदाहरण लेकर अपने मतदान केंद्र हेतु सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु मतपत्र लेखा एवं प्रारंभिक गणना का परिणाम का लेखा प्ररुप-15 भाग-1 तैयार करना सीखते हैं-

निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति के अनुसार आपके मतदान केन्द्र में 680 मतदाता है और 680 मतपत्र आपको प्राप्त हुए है ।

चिन्हित प्रति के अनुसार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1601 है ।

मुद्रण की त्रुटि से एक भी मतपत्र रद्द नही किया गया। 

निविदत्त मतपत्र 1 डाला गया।

कोई मतपत्र रद्द नही किया गया।

 

उदाहरण (जिला / जनपद पंचायत एवं सरपंच हेतु) 
सरपंच पद का मतपत्र लेखा प्ररुप-15 भाग-1 उदाहरण अनुसार भरा हुआ 
जनपद पंचायत सदस्य  का प्ररुप-15 भाग-1 उदाहरण अनुसार भरा हुआ 
जिला पंचायत सदस्य  का प्ररूप-15 भाग-1 उदाहरण अनुसार भरा हुआ 

मतदान केंद्र हेतु पंच के पद हेतु मतपत्र लेखा प्ररूप-15 भाग-1 तैयार करना-

आपके मतदान केन्द्र के पंच पद वार्ड क्रमांक 1 हेतु 100 मतपत्र दिये गये है जिनकी क्रम संख्या 001 से 100 तक है।

आपके मतदान केन्द्र में डाले गये निविदत्त मतपत्रों की संख्या 1 है।

मतदान समाप्ति के पश्चात आपके पास 47 मतपत्र शेष है जिनका क्रमांक 053 से 099 तक है।

इस उदाहरण के अनुसार आप अपने मतदान केन्द्र का मतपत्र लेखा प्ररूप 15 भाग-1 भरकर तैयार कीजिये ।

 

पंच पद का मतपत्र लेखा प्ररूप-15 भाग-1 उदाहरण अनुसार भरा हुआ 

मतगणना के दौरान पंच पद का मतपत्र लेखा प्ररूप-15 भाग-2 तैयार करना-

मद-1 में पेटी खोलकर मतपत्रों की गिनती करेंगे और प्राप्त संख्या को इसमें लिखेंगे।

मद-2 में मद-1 में लिखी संख्या और भाग-1 की मद-5 में लिखी संख्या में यदि कोई अंतर हो तो लिखेंगे।

 

पंच पद का मतपत्र लेखा प्ररूप-15 भाग-2 भरना 

मतगणना पूर्ण होने पर पंच पद के मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-16 को भरना-

पंच पद का मतों का गणना परिणाम प्ररूप-16 भाग-1 को भरना

मतगणना पूर्ण होने पर  सरपंच पद का मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-17 भाग-1 को भरना

सरपंच पद का मतों का गणना परिणाम प्ररूप-17 भाग-1 को भरना

मतगणना पूर्ण होने पर जनपद सदस्य पद के मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-18  में भरेंगे 

जनपद पंचायत  सदस्य पद के मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-18 भाग-1 को भरना 

 

मतगणना पूर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्य पद के मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-19 में भरेंगे 

जनपद पंचायत  सदस्य पद के मतों की गणना का परिणाम प्ररूप-19 भाग-1 को भरना 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

नोट :- यह पोस्ट आपकी सहायता के लिए तैयार की गयी है किसी भी संशय की स्थिति  में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के ही नियम निर्देशों व गाइड लाइन को मान्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *