साक्षरता एवं संख्या ज्ञान FLN अंतर्गत शालाओं का SRG द्वारा भ्रमण

राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र क्र / राशिके / FLN / पापु / 2022 / 4252 भोपाल, दिनॉक 18.07.2022 के अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN)’ के अन्तर्गत राज्य स्रोत समूह के सहभागियों द्वारा दिनांक 21 से 23 के मध्य दो दिवस शालाओं का भ्रमण कर राज्य स्तर पर फीडबैक प्रदान करने आदेश जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार “बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN)’ के अन्तर्गत राज्य स्रोत समूह में निम्नांकित एस.आर.जी को FLN कक्षाओं के भ्रमण हेतु जिला आवंटन किया जा रहा है। उल्लेखित एस.आर.जी. दिनांक 21 से 23 जुलाई 2022 के मध्य किन्ही दो दिवस में उनके नाम के समक्ष अंकित आवंटित जिला का भ्रमण करते हुए न्यून्तम तीन विकासखण्डों की पाँच शालाओं का भ्रमण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को तत्काल कार्यमुक्त करें। 

भ्रमण हेतु अपना जिला देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

एस.आर.जी. द्वारा भ्रमण के दौरान म संचालन हेतु यदि कोई सुझाव प्रदाय किए जाते हैं तो जिला परियोजना समन्वयक/जिला अकादमिक परियोजना समन्वयक द्वारा तत्काल गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसका उचित निराकरण किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान एस.आर.जी. को ऑनलाइन प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी लिंक उन्हें भेजी जाएगी। एस.आर.जी. द्वारा उक्त लिंक पर भ्रमण अवलोकन का फीडबैक प्रदान किया जाएगा। यदि एस. आर.जी. द्वारा अन्य कोई सुझाव हैं तो उसे पृथक से नोट किया जाएगा। भ्रमण के उपरान्त दिनांक 27 एवं 28 जुलाई 2022 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र में किया जाएगा जिसमें समस्त एस.आर.जी. की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

कार्यशाला के दौरान एस.आर.जी. द्वारा भ्रमण की गई शालाओं के अनुभवों एवं अपेक्षाओं पर चर्चा कर अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। एस.आर.जी. द्वारा भ्रमण पूर्ण होने के उपरान्त राज्य शिक्षा केन्द्र में भ्रमण व भोपाल यात्रा का ‘यात्रा-देयक प्रसतुत किया जाएगा।

यात्रा देयक व अन्य स्वत्वों का भुगतान राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा देय होगा एस.आर.जी. द्वारा भ्रमण पूर्ण होने पर जिला परियोजना कार्यालय द्वारा उपस्थिति प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगी, जिसे राज्य शिक्षा केंद्र में प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *