मोगली बाल उत्सव 2022 : मोगली बाल उत्सव में सहभागिता कर पेंच नेशनल पार्क का भ्रमण करें लोक शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष “मोगली महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। किंतु पिछले  2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण “मोगली महोत्सव” आयोजन नहीं हो सका। लेकिन अब किंतु सत्र 2022-23 के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले मोगली महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तिथियां एवं विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गये है।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक / अकादमिक / टी / मोगली / 2022 / 1590 भोपाल दिनांक 17.08.2022  जिसके अनुसार मोगली बाल उत्सव 2022 की प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

यह प्रतियोगिता 2 वर्गो में आयोजित होगी –

  1. कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5वीं से 8वीं तक)
  2. वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9वीं से 12वीं तक)

इस प्रतियोगिता में तीन प्रकार के स्तर होंगे –

  1. शाला एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 
  2. विकासखण्ड स्तर पर 
  3. जिला स्तर पर 

प्रथम स्तर : शाला एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 

दोनों ही वर्गों कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5वीं से 8वीं तक) एवं वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) में पहले शाला स्तर पर प्रतियोगिता होगी इसके बाद जन शिक्षा केंद्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिता

वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5वीं से 8वीं तक)
वन अधिकारों को मान्यता धरती का लिबास, पेड़, पौधे, घास
प्रदूषण कारण एवं निवारण विश्व पर्यावरण दिवस
बढ़ते बीहड़ घटते वन नर्मदा प्रदेश की जीवन रेखा
राष्ट्रीय हरित कोर-इको क्लब ताल तलैया प्रकृति के सिंगार
विश्व वसुंधरा दिवस सफेद शेर प्रदेश का गौरव
 यदि पानी बर्बाद हुआ तो हम कैसे होंगे आवाद पेड़ पहाड़ के गहने
स्वपोषी विकास कचरे के दुष्प्रभाव
पारिस्थितिकी पिरामिड जंगल का सिपाही
हरित उत्पाद जड़ी बूटियां घरेलू उपचार
मोगली का परिवार मोगली का परिवार
 प्रदेश की खनिज संपदा किचन गार्डन
 भू-क्षरण : कारण एवं निवारण पॉलीथिन के दुष्प्रभाव

ओजोन परत का क्षरण

वर्मी कंपोस्ट
ऊर्जा के पर्यावरण मित्र विकल्प वृक्षों की उपादेयता
पर्या – पानी – परंपरा जब पक्षी नहीं होंगे
घटते चारागाह वनों पर बढ़ता दबाव नदी किनारे मेले मिल छोड़ झमेले
पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी आवश्यक क्यों? जंगल क्यों नाराज हैं?
धरती की यह है “पीर न है जंगल न है नीर” राष्ट्रीय उद्यान
पर्यावरण के प्रति, हमारी परंपरा और रीति ओजोन परत का क्षरण
जंगल क्यों नाराज हैं? ऊर्जा के पर्यावरण मित्र:- विकल्प
इको क्लब- बच्चों की सेवा की उपादेयता जल जनित बीमारियां
तपती धरती
नहीं मरती नदी हम सजग होते यदि

नोट :-

प्रतियोगिता का समय 1 घण्टा 30 मिनट रहेगा। निबन्ध हेतु शब्दों की सीमा निर्धारित नहीं है। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो-दो छात्र तथा दो-दो छात्राओं को चयन किया जायेगा।

2- ऐसे विद्यालय जिनमें कक्षा 5वीं से 8 वीं तक कक्षाएं संचालित हैं उनमें इन कक्षाओं की प्रतियोगिताओं में से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन किया जायेगा। जो विद्यालय केवल कक्षा 5वीं तक संचालित हैं, उनमें केवल कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतियोगिता होगी तथा प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 वीं के दो छात्र/छात्राओं का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार हाई स्कूल में जहां कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं कक्षाएं संचालित हैं वहां 9 वीं एवं 10 वीं के लिए छात्र/छात्राओं के मध्य चयन होगा। जहाँ हायर सेकेण्डरी स्कूल में 11 वीं एवं 12 वीं संचालित हैं वहाँ 11वीं एवं 12 वीं के लिए छात्र/छात्राओं के मध्य चयन होगा। कनिष्ठ वर्ग के शाला स्तर पर चयनित प्रतियोगिताओं के लिए दिनांक 06 सितम्बर 2022 को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। 

द्वितीय स्तर (विकासखण्ड स्तर)

विकास खण्ड पर लिखित प्रश्न प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता दिनांक 08/09/2022 को प्रातः 11:00 बजे प्रत्येक जिले के विकास खण्डों में संकुल स्तर उ.मा.वि/हाई स्कूल में होगी। इसमें दो वर्गो कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5,6,7 एवं 8 ) एवं वरिष्ठ वर्ग ( कक्षा 9 से 12 ) के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के समस्त विद्यालयों के चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो छात्र तथा दो छात्राओं तथा वरिष्ठ वर्ग के समस्त विद्यालयों के चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त दो छात्र तथा दो छत्राएं सम्मिलित होंगे। 

तृतीय स्तर (जिला स्तर) 

जिला स्तर पर  प्रत्येक ब्लाक से चयनित 4 छात्र -छात्राएं सम्मिलित होंगे जिला स्तर पर मौखिक  प्रतियोगिता (क्विज) के माध्यम से दोनों केटेगरी 5 वीं से 8 वीं व् 9 वीं से 12 वीं में से प्रथम व् दूसरे स्थान पर आने वाले 2 छात्र व् 2 छात्रावों इस प्रकार कुल 4 विद्यार्थियों का चयन पेंच नेशनल पार्क जिला सिवनी के लिए किया जाएगा साथ ही सभी चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार व् प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे। जिला स्तर से एक शिक्षक / शिक्षिका के साथ 4 विद्यार्थी 18 व् 19 नवम्बर 2022 को पेंच नेशनल पार्क जिला सिवनी में भ्रमण करेंगे इस हेतु सभी को 800 रूपये जूते खरीदने हेतु भी प्रदान किये जायेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *