शालाओं में स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के संदर्भित पत्र क्रमांक D.O.No.F. 18-1/2022-15-6 दिनांक 26th May 2022 के निर्देश के क्रम में “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर – 2022 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल- द्वारा इस संबंध में पत्र क्रमांक/राशिके/निर्माण/ वॉश / 2022 / 4152 दिनांक 12/07/2022 को कलेक्टर सह मिशन संचालन समस्त जिले मध्यप्रदेश को पत्र जारी किया गया है।
“स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2022 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर-2022 तक “स्वच्छता पखवाडा” के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है। इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुँचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय-सीमा में प्रेषित किया जाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर- 2022 अंतर्गत निम्नलिखित विस्तृत गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही है।
क्र. दिनांक एवं दिन गतिविधि विवरण
1. 01/09/2022

(गुरूवार)

 

स्वच्छता शपथ दिवस –

 

1. सभी शालाओं में पखवाड़ा के प्रारंभ में 1 सितम्बर एवं 2 सितम्बर को स्वच्छता (Virtually ) शपथ ली जावें, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ शामिल हो स्वच्छता शपथ का प्रारूप इस परिपत्र के साथ संलग्न है।

 

(i) स्वच्छता एवं कोविड 19 की रोकथाम एवं जन जागृति के संदेशों का

 

प्रचार-प्रसार विभाग की बेवसाइट तथा शालाओं में किया जावे।

 

(ii) यथासंभव इलेक्ट्रिानिक बैनर / पोस्टर तैयार कर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता शपथ को डिस्प्ले किया जाये साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाये।

 

नोट:- गूगल शीट पर स्वच्छता शपथ में भाग लेने वाले शाला विद्यार्थियों की संख्या एवं शालाओं की संख्या दर्ज करें, साथ ही प्रत्येक जिले से बेस्ट 5 फोटो तथा 2 विडियो ( ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

2.

02/09/2022

(शुक्रवार)

स्वच्छता जागरूकता दिवस –

 

1. शाला प्रबंधन समिति पालकों एवं शिक्षकों के बीच बैठक आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व एवं मुख्य घटकों के बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 संक्रमण की आवश्यक प्रोटोकॉल, सावधनियों रोकथाम हेतु उचित व्यवहार, घरों एवं शालाओं में स्वच्छता बरतने के महत्व की जानकारी दी जावे।

 

2. शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक / प्राचार्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से शाला की स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण कर स्वच्छता सुविधाओं के रखरखाव एवं मरम्मत की आवश्यकताओं की पहचान करना तथा रख-रखाव के कार्य हेतु नियोजन करना।

 

3. कोविड-19 प्रोटोकॉल अनुसार शाला स्वच्छता सुविधाओं जैसे पेयजल संधारण, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था शौचालय एवं मूत्रालय का रखरखाव नियमित सफाई एवं स्वच्छता सुविधाओं के नियमित विसंक्रमण हेतु व्यवस्थाओं को संधारित करना। प्रोटोकॉल अनुसार शाला शौचालयों के विशेष सफाई करवाना, किचिन शेड, क्लास रूम, फैन दरवाजे, खिड़कियाँ, शाला परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र की सघन सफाई एवं बार-बार छूने वाली सतहों का विसंक्रमण करवाना सफाई सामग्री जैसे साबुन, हैण्डवॉश लिक्विड सोप, सुरक्षित जल, बालक एवं बालिकाओं पृथक क्रियाशील शौचालयों में फिनाईल आदि की व्यवस्था।

 

4. जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइपगत जल आपूर्ति के कार्यों का निरीक्षण एवं क्रियाशील बनाये रखने हेतु आवश्यक समन्वय तथा सामग्री का संधारण साथ ही “कैचर रैन” कैम्पियन अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में आवश्यक सुधार करें।

 

5. शाला में एस.एम.सी. एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहभागिता से शाला स्वच्छता, शौचालयों के विसंक्रमण की व्यवस्था अध्याहन भोजन, क्लास रूम, दरवाजें खिड़कियों की सघन सफाई सुनिश्चित करने।

 

6. शाला में पुराने रद्दी दस्तावेज अन्य अनुउपयोगी रिकार्ड को वांछित प्रक्रिया अपनाकर निपटान करना।

 

नोट:- गूगल शीट पर भाग लेने वाले शाला विद्यार्थियों की संख्या एवं शालाओं की संख्या दर्ज करें, साथ ही प्रत्येक जिले से बेस्ट 5 फोटो तथा 2 विडियो (ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

3.

 

03/09/2022 एवं

 

04/09/2022

 

(शनिवार एवं रविवार )

 

समुदाय की सहभागिता-

 

1. शाला शिक्षकों द्वारा समुदाय की निकट ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छता के बार में जानकारी देना, जिसमें शौचालय के उपयोग हेतु धारणीयता, स्थानीय समुदाय को पानी के स्त्रोत के आस-पास की सफाई, संधारण एवं पानी के अपव्यय को (शनिवार एवं रविवार ) रोकने हेतु जानकारी देना तथा जल शक्ति अभियान की गतिविधियों में सहयोग करना।

 

2. सभी शालाओं में पालकों हेतु कार्यशाला जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में जानकारी एवं कोविड 19 अनुरूप सुरक्षित व्यवस्था की जानकारी दी जावे।

 

3. शाला प्रबंधन समिति पालकगण एवं समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शाला स्वच्छता के मुद्दों पर स्वच्छता सुविधाओं की देख-रेख एवं सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जायें। समुदाय के साथ मिलकर स्वच्छता सुविधाओं की सफाई सभी की सहभागिता से आयोजित की जायें।

 

नोट- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शिक्षकों की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

4.

 

05/09/2022

 

(सोमवार)

 

हरा-भरा विद्यालय मुहिम-

 

1. शालाओं में विद्यार्थियों को स्वच्छता पर आधारित स्लोगन पोस्टर्स, पैम्फलेट बनाने हेतु प्रोत्साहित करना कोविड 19 अनुरूप व्यवहार जल संवर्धन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु आवश्यक कदम उठाना। शाला परिसर में स्वच्छता प्रदर्शनी आयोजित करना।

 

2. शाला विद्यार्थियों को जल संवर्धन की जानकारी देना तथा पानी की कमी के बारे में अवगत कराना बच्चों को पानी के नेसर्गिक स्त्रोतों संधारण तथा सुरक्षा करने के उपाय की जानकारी देना। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन एक लीटर पानी को बचाने हेतु प्रोत्साहित करना। विद्यार्थियों को पानी का मितव्ययता से उपयोग करने हेतु घर एवं शाला में प्रोत्साहित करना।

 

3. शाला परिसर, बाउण्ड्रीवाल के साथ तथा शौचालय के आस-पास पौधारोपण किया जायें तथा जिसमें शाला के हाथ धुलाई गतिविधि एवं मध्याह्न भोजन के पश्चात् अपशिष्ट जल का उपयोग बगीचे में किया जायें।

 

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें

5.

06/09/2022 एवं 07/09/2022

(मंगलवार एवं बुधवार )

स्वच्छता सहभागिता दिवस-

 

1. व्यवस्थित रख-रखाव तथा कोविड 19 रोकथाम के घटकों का पालन करते हुए शाला परिसर एवं स्वच्छ शौचालय की प्रतियोगितायें विकासखण्ड / संकुल स्तर पर आयोजित की जायें तथा विकासखण्ड स्तर पर पुरूस्कृत किया जायें।

 

2. स्वच्छता पर निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितायें विद्यार्थी शिक्षकगण, पालकों के बीच आयोजित की जावे स्वच्छता पर वाद विवाद प्रतियोगितायें, कविता एवं व्यंग्य, पोस्टर, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किये जायें।

 

3. निबंध / पत्र लेखन प्रतियागिताऐं विषय कोविड-19 में विद्यालय की तैयारी” विषय पर वर्चुअली आयोजित कर विजेताओं को पुरुकृत किया जायें।

 

नोट:- (1) गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (यदि हो तो अपलोड करें)

 

(2) निबंध / स्लोगन प्रतियोगिताओं एवं चित्रकलों प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट जिले के बेस्ट तीन प्रतियोगियों के निबंध तथा चित्र स्केन कर राज्य शिक्षा केन्द्र को ई-मेल से प्रेषित करें (ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर भेजें।

6.08/09/2022 से 09/09/2022

 

साबुन से हाथ धुलाई दिवस-

 

1. प्रतिदिन दिनचर्या में विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के विभिन्न अवसर एवं महत्त्व की जानकारी देना शाला में साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित (गुरूवार एवं शुक्रवार) करते हुए विद्यार्थियों को भोजन से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धुलाई के विभिन्न चरण में प्रशिक्षित किया जायें।

 

2. दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु बाधारहित साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था तथा पीने की पानी की व्यवस्था को शालाओं में संधारित कर व्यवस्था सुनिश्चित करना ।

 

3. शाला में साबुन से हाथ धुलाई हेतु पानी एवं साबुन की व्यवस्था यथा संभव (ग्रुप हैण्डवॉश यूनिट) हाथ धुलाई ईकाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। पानी की कमी वाले क्षेत्र की शालाओं में टिपी-टेप की स्थापना की जायें।

 

4. विद्यार्थियों को पानी जरने बीमारियों की जानकारी देना सुरक्षित पेयजल के संधारण का अभ्यास करवाना ताकि वे हाथों एवं मुंह की स्वच्छता का ध्यान रख सके।

 

5. विद्यार्थियों द्वारा साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था में तरल अपशिष्ट (बेस्ट वाटर) के निपटान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना बेस्ट वाटर शाला में गार्डन / पेड़ों में विस्तारित करना।

 

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

7.10/09/2022 एवं 11/09/2022
(शनिवार एवं रविवार )

 

व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस-

 

1. शाला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु लघु फिल्में एवं अन्य दृश्य श्रव्य सामग्री का उपयोग कर कार्यक्रमों की जानकारी एवं शाला में संचालन हेतु प्रोत्साहित करना ।

 

2. शाला में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के घटक मुख्य रूप से भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोना, नाखून काटना, रोज नहाना, दातुन करना, परिसर में यहाँ वहाँ थूकना नहीं, स्वच्छ वस्त्र धारण करना, पैरों में शूज या स्लीपर आवश्यक पहनना, शाला में खुले में शौच नहीं करना तथा शौचालय का उपयोग करना से होने वाले स्वास्थ्य पर असर एवं स्वच्छता के व्यवहार को दैनिक जीवन में अपनाना।

 

3. कक्षा छठवीं से बारहवी तक माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में किशोरी बालिकाओं को जानकारी उपलब्ध कराना तथा शालाओं में उनकी शौचालयों को बालिका मित्र शौचालय बनाना ।

 

4. कोविड 19 की रोकथाम अंतर्गत मास्क को सही तरीके से पहनना उपयोग पश्चात् सही तरीके से निपटान करने, हाथों की स्वच्छता को बनाये रखना एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना, एक दूसरे की बस्तुओं का आदान-प्रदान एवं उपयोग नही करना तथा श्वसन स्वच्छता (मुंह की स्वच्छता) को बनाये रखना।

 

5. विद्यार्थियों को शाला एवं घरों पर स्वच्छता के साथ शौचालय का उपयोग एवं पेयजल व्यवस्था का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित करना चाईल्स कैबिनेट को इस हेतु प्रशिक्षण एवं निगरानी का कार्य सौपना ।

 

6. विद्यार्थियों को प्रतिदिन दो बार टूथ ब्रश का उपयोग कर मुंह की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु प्रशिक्षित करना तथा उनके दैनिक व्यवहार में आदत के रूप विकसित करना।

 

7. विद्यार्थियों को शाला शौचालयों को स्वच्छता से उपयोग करना एवं उपयोग पश्चात् स्वच्छ रखना सिखाया जायें। साथ ही पेयजल व्यवस्था को सही संधारण सिखाया जायें।

 

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियों एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

8.

12/09/2022

(सोमवार)

 

शाला स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस-

 

1. उपरोक्त स्वच्छता गतिविधियों के फोटोग्राफ्स बच्चों द्वारा बनायी गई पेटिंग्स स्लोगन, कार्टून आदि का प्रदर्शन प्रत्येक शाला में किया जायें। पालकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया जावें ।

 

2. इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से विभाग की बेवसाइट पर स्वच्छता पखवाड़ा के पर्यवेक्षण को हाईलाइट किया जायें।

 

3. मीडिया एवं समाचार पत्रों में तथा सोशल मीडिया फेसबुक आदि पर व्यापक प्रसार-प्रचार किया जावें प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से प्रदर्शनी के हाईलाईट्स फोटोग्राफ्स को राज्य शिक्षा केन्द्र में ई-मेल svpmp51@gmail.com पर प्रेषित किया जायें।

 

4. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर स्थानीय सामग्री, अनुपयोगी सामग्री का उपयोग कर सुन्दर आर्टिस्टीक, कचरा पेटी बनवायी जायें एवं उसे कक्षाओं में उपयोग किया जायें।

 

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें

 

प्रत्येक जिले से प्रथम तीन पुरूस्कृत चित्रकलों एवं निबंध प्रतियोगिता के स्केन किये हुये फोटो (ई-मेल svpmp51@gmail.com) प्रेषित करें।

9.

13/09/2022 एवं 14/09/2022

(मंगलवार एवं बुधवार )

स्वच्छता एक्शन प्लान डे-

 

1. बाल संसद का गठन कर सक्रीय करते हुए शिक्षक पालक संघ की सहभागिता से स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों का नियोजन एवं क्रियान्वयन कोविड-19 की रोकथाम एवं अनुरूप व्यवहार को पालन करते हुए शाला में क्रियान्वयन किया जायें।

 

2. बाल संसद के माध्यम से छात्रों के बीच स्वच्छता के सभी पहुलों की जानकारी देना जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक व्यवहार पर जानकारी देना।

 

3. शालाओं में स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर कार्य करते हुये स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता एक्शन प्लान हेतु सुझावों पर चर्चा करें एवं नवाचार सुझावों को राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करें।

 

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

10.

15/09/2022

(गुरूवार)

 

पुरस्कार विवरण दिवस-

 

1. प्रत्येक विकासखण्ड एवं जिलास्तर पर उपरोक्त स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण विकासखण्ड एवं जिले स्तर पर रखी जायें।

 

2. प्रत्येक जिले की स्वच्छता पखवाड़े की यात्रा की बुक / पॉवर पाइन्ट बनाये जायें. जिसमें बच्चों द्वारा स्वच्छता के क्षण नाम का पेज हो जिसमें उनके नाम रचनाये हो इस पुस्तक संकलन कर svpmp51@gmail.c जायें।

 

सभी शालाओं के स्वच्छता की गतिविधियों में किये गये उत्प 5/7 गतिविधियों का संकलन कर जिले स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र svpmp51@gmail.com पर प्रेषित किया जावें तथा एज्यूकेशन पोर्टल एवं मीडिया में प्रकाशित किया जायें।

 

स्वच्छता पखवाड़े दिनांक 1 से 15 सितम्बर 2022 तक आयोजित की जाने वाली विस्तृत गतिविधियों तिथीवार दर्शायी गई है तदानुसार सभी शालाओं में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुये प्रतिवेदन तैयार कर गूगल ट्रेकर एवं ड्राईव में फिड करने हेतु प्रत्येक जिले से गतिविधियों की जानकारी, संख्या बेस्ट फोटोग्राफ्स, वीडियो आदि गतिविधि विवरण सहित राज्य शिक्षा केन्द्र svpmp51@gmail.com पर अनिवार्यता प्रेषित करें, ताकि जानकारी को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समय-सीमा में शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी प्रतिदिन गूगल ट्रेकर एवं ड्राईव में अपलोड की जा सकें। अतः 1 से 15 सितम्बर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा पर की गई गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक दिवस का प्रतिवेदन संलग्न गूगल शीट में प्रेषित करें।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *