स्वच्छता पखवाड़ा : दिनांक 13 एवं 14 सितम्बर 2022 को शालाओं में आयोजित करवाएं यह गतिविधियाँ

ज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के संदर्भित पत्र क्रमांक D.O.No.F.18-1/2022-15-6 दिनांक 26th May 2022 के निर्देश के क्रम में “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर – 2022 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल- द्वारा इस संबंध में पत्र क्रमांक/राशिके / निर्माण / वॉश / 2022 / 4152 दिनांक 12/07/2022 को कलेक्टर सह मिशन संचालन समस्त जिले मध्यप्रदेश को पत्र जारी किया गया है।
“स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2022 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर-2022 तक “स्वच्छता पखवाडा” के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है। इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुँचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय-सीमा में प्रेषित किया जाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 1-सितम्बर-2022 अंतर्गत निम्नलिखित  गतिविधियाँ प्रस्तावित की जाना है – 
दिनांक एवं दिन :-

13/09/2022 एवं 14/09/2022

(मंगलवार एवं बुधवार )

गतिविधि विवरण :-

स्वच्छता एक्शन प्लान डे-

1. बाल संसद का गठन कर सक्रीय करते हुए शिक्षक पालक संघ की सहभागिता से स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों का नियोजन एवं क्रियान्वयन कोविड-19 की रोकथाम एवं अनुरूप व्यवहार को पालन करते हुए शाला में क्रियान्वयन किया जायें।

2. बाल संसद के माध्यम से छात्रों के बीच स्वच्छता के सभी पहुलों की जानकारी देना जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक व्यवहार पर जानकारी देना।

3. शालाओं में स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर कार्य करते हुये स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता एक्शन प्लान हेतु सुझावों पर चर्चा करें एवं नवाचार सुझावों को राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करें।

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियो एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *