राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा सत्र 2022-23 का आयोजन : पूरी जानकारी कैसे करें आवेदन? कब होगी परीक्षा

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा 2022-23

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2022-23

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा सत्र 2022-23 का आयोजन

जैसा कि आपको पता है कि हर वर्ष राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा (NMMSS) आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी यह परीक्षा दिनांक  06.11.2022 (रविवार)   को आयोजित की जा रही है।चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपये 12000/- के मान से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक छात्रवृति दी जाती है। 

ऐसे छात्र-छात्राएं जो मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा (NMMSS)आयोजित की जाती है।

आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाईट www.rskmp.in पर उपलब्ध करायी गई है। जिसके तहत विद्यालय के शिक्षक के मोबाईल नम्बर एवं आईडी द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जायेगें। ऑनलाईन भरने की प्रारंभ तिथि 12.09.2022 है एवं ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि 30.09.2022 रहेगी।

 

पात्रता –

म.प्र. राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायो द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होने कक्षा 7 में कम से कम “C” ग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3.50 लाख रू. (तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।

पाठ्यकम –

इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7वी एवं 8वी की परीक्षा के समान होगा।

परीक्षा शुल्क –  परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

परीक्षा का माध्यम – परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

आरक्षण-

म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।

परीक्षा का विवरण –

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि  12.09.2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि  30.09.2022
परीक्षा दिनांक व दिन  06.11.2022 (रविवार)  
परीक्षा शुल्क  नि : शुल्क 

परीक्षा का समय  –

प्रातः 10.45 से 12.30 तक (MAT हेतु )

दोपहर 12.30  से 2.15 तक (SAT हेतु ) 

परीक्षा  अवधि प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक  अहर्ता अंक 
सामान्य अंक  अ.जा./अ.ज.जा./ नि:शक्त वर्ग 
मानसिक योग्यता परिक्षण (MAT)  

90

मिनट

 

90

 

90

 

 

40%

अर्थात 72 अंक

 

 

32% अर्थात 58 अंक

शैक्षिक  योग्यता परिक्षण (SAT) 90

मिनट

 

90

 

90

नोट – दोनों प्रश्नपत्रों के बीच विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

  • मानसिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होगें।
  • शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के, 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान  के तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होगें।

आवेदन की प्रकिया 

1. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी प्रकार मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। परीक्षा के आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य के द्वारा (दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतियां, जैसे-कक्षा 7वीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी), सत्यापित कर ही ऑन लाईन भरे जायेंगे।

2. जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्ततता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।

3. NMMSS परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरात अर्हता घोषित किए गए विद्यार्थी का आवेदन पत्र जो पूर्व निर्देश अनुसार सकुल प्राचार्य कार्यालय में सुरक्षित रहेगा। विहित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा संबधित छात्र के निकटतम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या राष्ट्रीयकृत बैंक मे खोले “ए बचत खाते एव बैंक शाखा के आई.एफ.एस.सी. कोड इत्यादि की सही जानकारी एवं पासबुक से संबंधित पृष्ट की छायाप्रति सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यत. जमा करे, जहाँ इसे छात्रवृत्ति अवधि में (4 वर्ष तक) सुरक्षित रखा जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध करवायेगे।

4. आय प्रमाण पत्र हेत् सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में सलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ सलग्न है। 

5. आवेदन पत्र में उल्लेखित जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।

6. ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी के साथ लगाया जाने वाला फोटोग्राफ रमीन व साईज 3 5x 4.5 से. मी. का होना चाहिये, जिसकी गुणवत्ता अच्छी होना चाहिये। योलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।

7. आवेदन पत्र की हार्ड कापी पर निर्धारित स्थान पर नवीनतम फोटोग्राफ चस्पा किया जाना चाहिए।

8. काले चश्मे के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ नही होना चाहिए। यदि पढने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है, तो चशा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा।

9. आवेदन पत्रको रक्षर निः रित जगह पर किये जाने चाहिए।

10. आवेदन पत्र में हस्ताक्षर मान्य नहीं होगे।

11. अंग्रेजी के कैपिटल लैटर मे हरताक्षर नहीं किये जाने है।

12. आवेदन पत्र में एक से अधिक हस्ताक्षर नही होना चाहिए।

13. आवेदन पत्र ने हस्ताक्षर पूर्णतः रूष्ट होना चाहिए।

महत्वपूर्ण निर्देश –

  1. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचे।
  2. परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कापी ,सेल्युलर, मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  3. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  4. इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नही हैं।
  5. उत्तरशीट परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
  6. परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री प्रवेश-पत्र, केवल काला/नीला बॉलप्वाइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा।)
  7. परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एमपी ऑनलाइन की वेबसाईट https://www.mponline.gov.in/ से प्राप्त किया जा सकता है।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *