छात्रों और शिक्षकों के लिए होगी प्रतियोगिताएं। राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश

ओलिंपियाड सत्र 2022-23 में 5 प्रतियोगिताओं को एक साथ आयोजित किया जा रहा है-

1. प्रश्न मंच (कक्षा 6-8 के बच्चें)

2 . हिंदी ओलिंपियाड (कक्षा 6-8 के बच्चें)

3. अंग्रेजी ओलिंपियाड (कक्षा 2-5 और कक्षा 6-8 के बच्चें)

4. विज्ञान ओलिंपियाड (कक्षा 6-8 के बच्चें)

5. गणित ओलिंपियाड (कक्षा 6-8 के बच्चें)

संकुल एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करवाना होगा। प्रतियोगिता के आयोजन की तिथियाँ –

स्तर तिथि   प्रतियोगिता स्थल 
संकुल स्तर 20.11.2022 प्रत्येक संकुल केंद्र 
जिला स्तर 18-19 दिसम्बर 2022 प्रत्येक जिले के जिला परियोजना समन्वयक द्वारा निर्धारित विद्यालय 
राज्य स्तर 21 से 23 जनवरी 2023 राज्य द्वारा निर्धारित स्थान 

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा की जाने वाली सहभागिता – 

प्राथमिक स्तर –

अंग्रेजी ओलम्पियाड (Word Power Championship) में प्रत्येक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 से 5 तक की प्रत्येक कक्षा से 01-01 विद्यार्थी अर्थात् एक विद्यालय से 04 विद्यार्थी संकुल स्तर की प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

संकुल स्तर पर कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों के लिए 01 प्रश्न पत्र एवं कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों के लिए 01 प्रश्न पत्र होगा जिसमें अंग्रेजी भाषा के कुल 30-30 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

प्रत्येक संकुल से कक्षा 2 एवं 3 में से 04 विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं 5 में से 04 विद्यार्थियों अर्थात प्रत्येक संकुल से 08 विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे।

जिला स्तर की प्रतियोगिता में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 40-40 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

प्रत्येक जिले से कक्षा 2 एवं 3 में से 01 विद्यार्थी तथा कक्षा 4 एवं 5 में से 01 विद्यार्थी अर्थात प्रत्येक जिले से 02 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

सभी स्तर की प्रतियोगिता ओ.एम.आर. शीट पर होगी।

माध्यमिक स्तर –

प्रत्येक शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की सहभागिता निम्नानुसार होगी –

क्र. कक्षा 6 से 8 में नामांकन  प्रत्येक विद्यालय से संकुल स्तर पर सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 
1 1-20 03
2 21-40 06
3 41-80 12
4 81-150 15
5 151-500 20
6 500 से अधिक  50
  • संकुल स्तर पर माध्यमिक स्तर के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा जिसमें में पाँच खण्ड होंगे- प्रथम खण्ड-प्रश्न मंच, द्वितीय खण्ड-हिन्दी ओलम्पियाड, तृतीय खण्ड-अंग्रेजी ओलम्पियाड, चतुर्थ खण्ड-विज्ञान ओलम्पियाड एवं पंचम खण्ड -गणित ओलम्पियाड। प्रत्येक खण्ड के पृथक-पृथक 20-20 प्रश्नों को मिलाकर कुल 100 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • प्राविण्य सूची विषयवार, खण्डवार पृथक-पृथक तैयार की जावेगी।
  • सभी स्तर पर प्रतियोगिता ओ.एम.आर. शीट पर होगी।
  • संकुल स्तर पर प्रत्येक विषय के लिए सर्वाधिक अंको के आधार पर 04-04 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा अर्थात् एक संकुल से कुल 20 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए होगा।
  • समान अंक प्राप्त होने पर सबसे कम उम्र वाले विद्यार्थी का चयन पहले होगा उसके बाद बढ़ते कम में होगा।
  • जिलों में माध्यमिक स्तर हेतु प्रतियोगिता में पाँचों विषयों के लिए पृथक-पृथक प्रश्न पत्र होंगे जिसमें प्रत्येक विषय से संबंधित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ 50-50 प्रश्न होगें।
  • जिला स्तर पर आयोजित ओ.एम.आर. आधारित प्रतियोगिता के आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड में पृथक-पृथक 02-02 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए होगा।
  • प्रश्नमंच प्रतियोगिता में जिला स्तर पर आयोजित ओ. एम. आर. शीट प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर प्रथम 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर प्रश्नमंच में चयनित 10 विद्यार्थियों में पहले से दसवे स्थान प्राप्त बच्चों में से 02-02 बच्चों की 05 टीम बनाई जाएगी।
  • जिला स्तर पर चयनित 05 टीम के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता जिले में निर्धारित तिथि को राउण्ड आधारित करवाई जाएगी।
  • जिला स्तर से प्रश्नमंच प्रतियोगिता में चयनित 02 सदस्यों के एक दल का चयन राज्य स्तर के लिए होगा।

जिला स्तर से अपेक्षा –

  • प्रतियोगिता के अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों का पजीयन दिनांक 07.10.2022 से 20.10.2022 तक करवाना।
  • जिले के डाइट से प्रत्येक विषय से संबंधित 100-100 प्रश्न तैयार करवाकर विद्यालयों को उपलब्ध करवाना तथा छात्रों को इन प्रश्नों का अभ्यास करवाना।
  • कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों को कक्षा स्तर अनुरूप अंग्रेजी भाषा का अध्यापन करवा कर प्रतियोगिता की तैयारी करवाई जाए।
  • प्रदेश के प्रत्येक शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 के सभी विद्यार्थियों को प्रश्न मंच, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित ओलम्पियाड हेतु कक्षा 7 वीं तक के पाठ्यक्रम से संबंधित विषय वस्तु का गहराई से अध्यापन करवाया जाए।
  • जिला स्तर पर प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता 01 दिवस में एवं माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता 02 दिवसों में आयोजित होगी।
  • कोई भी विद्यार्थी जिला स्तर से राज्य स्तर के लिए केवल 01 प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जावेगा इसका विकल्प (किसी एक विषय हेतु सहमति) विद्यार्थियों से लिखित में प्राप्त किया जाए।
  • जिला स्तर पर चयनित कोई प्रतिभागी यदि राज्य स्तर पर सहभागिता नहीं करना चाहता है उससे लिखित सहमति प्राप्त कर अगले कम वाले विद्यार्थी को अवसर दिया जाए।
  • जिला स्तर से प्राथमिक स्तर के अंग्रेजी ओलम्पियाड में चयनित कक्षा 2 एवं 3 से 01 तथा कक्षा 4 एवं 5 से 01 विद्यार्थी इस प्रकार कुल 02 विद्यार्थियों एवं माध्यमिक स्तर के प्रत्येक विषय प्रश्न मंच, हिन्दी ओलम्पियाड, अंग्रेजी ओलम्पियाड, विज्ञान ओलम्पियाड एवं गणित ओलम्पियाड से 02-02 विद्यार्थी, इस प्रकार प्रत्येक जिले के कुल 12 विद्यार्थियों की सूची राज्य/बीआरसीसी/ प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करवाना एवं पोर्टल/एप पर अपलोड करना।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *