RSK निर्देश : स्कूल स्तर पर ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

NHDC Limited (NHPC Limited) एवं मध्यप्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम द्वारा घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्युत मंत्रालय भारत सरकार ने द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अखिल भारतीय राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चलाया है।

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को पत्र जारी किया गया है। पत्र का क्रमांक / पापु / राशिके / 2022 / 2349 दिनांक 7/10/2012 हैं।

इस अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए विद्यालय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता के लिए ग्रुप ए (कक्षा 5. 6 और 7) ग्रुप बी (कक्षा 3, 9 और 10) के छात्रों के लिए बनाए गए है। मध्यप्रदेश में NHDC नोडल एजेंसी के रूप में इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है इस वर्ष की प्रतियोगिता में ग्रुप ए व ग्रुप बी के विषय निम्नानुसार है –

Category ‘A’ (Class 5,6 & 7)

Light the Candle of Patriotism, save Energy for the Nation.

देशभक्ति का दिया जलाये, देश के लिए बिजली बचाएं।

Let’s make a world of dreams, by creating rule of energy saving.

चलो सपनों का संचार बनाये, बिजली बचाने का नियम बनाये।

 

Category ‘B’ (Class 8,9 to 10)

आओ अपना भविष्य लिखे इलेक्ट्रिक वाहनों पर देशभक्ति का दिया जलाये, देश के लिए बिजली स्विच करें।

Let’s write the future, Switch to electric vehicle

आओ अपना भविष्य लिखे, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करें।

Let’s us rise and complete our duty, Save Energy for Nation

आओ उठो अब फर्ज निभाएं, देश के लिए ऊर्जा बचाएं।

उपरोक्तानुसार प्रतियोगिता के आयोजन हेतु अपने स्तर से विद्यालयों को निर्देश दे कि अधिक से अधिक छात्र इन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो। सुलग संदर्भ हेतु NHDC का मूल पत्र (प्रतियोगिता से संबंधित समस्त जानकारी) संलग्न ।

School Level Painting Competition

भारत और भारत के बाहर के स्कूल के प्रधानाचार्य www.bee-studentsaward.in पर जाएं और आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपने स्कूल को पंजीकृत करें।

समूह ‘ए’ के ​​तहत 5वीं, 6वीं और 7वीं कक्षा के छात्रों के लिए और समूह ‘बी’ के तहत 8″, 9 “और 10” कक्षा के छात्रों के लिए 2 घंटे की अवधि की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

छात्रों को A4 आकार की शीट और पेंसिल, रंगीन पेंसिल, क्रेयर और वॉटर कलर जैसी सामग्री का उपयोग करना चाहिए।

स्कूल के प्रधानाचार्य प्रत्येक समूह ‘ए’ और ‘बी’ से 2 सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन करेंगे और उन्हें jpg/jpeg (अधिकतम आकार 2 एमबी) में स्कैन करके अपलोड करेंगे 

www.bee-studentsaward.in पर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और साथ में दो बेहतरीन स्कैन की गई पेंटिंग अपलोड करें

प्रत्येक समूह की स्कूल लेवल प्रतियोगिता (औपचारिक एक्सेल में) के प्रतिभागियों की सूची इंटरनेट कनेक्टिविटी मुद्दों के मामले में, स्कूल के प्रधानाचार्य समूह से दो सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग नोडल को भेज सकते हैं।

उनके राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के अधिकारी को 25 अक्टूबर, 2022 तक उनके पास पहुंचने के लिए कहा गया है।

   ➤ पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *