अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं रिक्त हुये पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रण करने के संबंध में

लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक / IT Cell / अति.शि./ 2022-23 / 610 भोपाल दिनांक 17.11.2022 के अनुसार नियमित शिक्षकों के स्थानांतरण उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं रिक्त हुये पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रण करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसका संदर्भित पत्र क्र. / IT / अति. शि. / 2022-23/320 दिनांक 13.07.2022 है।

विभागीय स्थानांतरण के फलस्वरूप नियमित शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात् रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण तथा पद स्थापना के फलस्वरूप आमंत्रित अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही करें :-

1. नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करना :-

जिन विद्यालयों में रिक्त पद पर स्थानांतरण के पश्चात् नियमित शिक्षक की पदस्थापना हुई है। उस रिक्त पद के विरूद्ध आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।

2. यदि किसी विद्यालय में एक विषय के एक से अधिक अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित गया किया है, तथा एक पद पर नियमित शिक्षक की पदस्थापना हो चुकी हैं। इस स्थिति में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय “The vacancies, if any, the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared.” माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्णय में आमंत्रण करने में मेरिट का उल्लेख किया गया है। अतः निर्णय के परिपालन में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों में से मेरिट के क्रम में उच्च स्कोर वाले अतिथि शिक्षकों को रखा जाए तथा कम स्कोर वाले अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त किया जाए।

3. स्थानान्तरण के उपरांत रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण :-

जिन विद्यालयों में स्थानांतरण के पश्चात् पद रिक्त हुये है ऐसे विद्यालयों में संचालनालय के पत्र दिनांक 13.07.2022 के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाये।

4. विद्यालय में पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में :-

जिन विद्यालयों में पूर्व से पैनल उपलब्ध नही है, तथा सत्र के मध्य में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में संस्था प्रमुख ब्लॉक / जिले के पैनल से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर सकते हैं। ब्लॉक एवं जिले का ऑनलाईन पैनल संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर उपलब्ध है।

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *