शासकीय सेवक का वेतन नहीं मिलेगा, यदि ई प्रोफाइल IFMIS पर नहीं करेगे अपडेट

कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. पर्यावास भवन पंचम तल अरेरा हिल्स, भोपाल का पत्र क्रमांक पत्र क्रमांक: दिनांक : 26/11/2022

विषय :- आई. एफ. एम.आई.एस. में ई-प्रोफाइल पूर्ण करने के सम्बन्ध में |

विषयान्तर्गत लेख है कि इस कार्यालय से समय-समय पर आई. एफ. एम.आई.एस. में शासकीय सेवक की ई प्रोफाइल पूर्ण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाते रहे हैं। माह फरवरी 2022 से प्रारम्भ किये गए इस अभियान में आपके जिलों के कोषालय अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ई प्रोफाइल पूर्ण करने में आ रही किसी भी समस्या का यथाशीघ्र निराकरण जिला कोषालय एवं इस कार्यालय के स्तर से किया जा रहा है। परन्तु फिर भी कुछ शासकीय सेवकों द्वारा अपनी ई प्रोफाइल पूर्ण नहीं की जा रही है। इससे ये प्रतीत होता है कि यह शासकीय सेवक अपने कार्यालय में उपस्थित ही नही है या DDO के सम्पर्क में नहीं है।

आई. एफ. एम.आई.एस. से वेतन आहरण के लिए शासकीय सेवक की ई प्रोफाइल का पूर्ण होना अनिवार्य है। अतः समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के करे। उन कर्मचारियों का वेतन देयक कोषालय में ( अनुपस्तिथि मानते हुए ) प्रस्तुत ना करें। ई प्रोफाइल पूर्ण होने पर ही DDO द्वारा उपस्थिति दर्ज कर वेतन आहरण करने की कार्यवाही की जाये।

ऐसे समस्त शासकीय सेवकों (जिनकी ई प्रोफाइल पूर्ण नहीं है) को सिस्टम में चिन्हित करें और इनके उपस्थिति पोर्टल पर ESS profile update करने के उपरांत ही दर्ज

Signed by Dnyaneshwar Bhaila Patil

Date: 26-11-2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *