■ बोर्ड परीक्षा की 68 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा
■ प्रदेश के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की 99.73 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य हो रहा है
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की 99 लाख 73 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। इसमें से 68.37 प्रतिशत कापियों मूल्यांकन हो चुका है। अभी 31.63 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन कार्य जारी है। हालांकि मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के पास करीब 20 दिन का समय शेष है।
ऐसे में शिक्षकों को तेजी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडल के अधिकारियों का मानना है कि 22 से 25 मई तक दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सभी जिलों के समन्वयक केंद्रों में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं।
पांच मई तक चलेगा मूल्यांकन
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि जांचने का लक्ष्य पांच मई तक रखा है। जिससे समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। वहीं वर्तमान में पांचवी व आठवी की कापियों का मूल्यांकन चल रहा है और नौवी व ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी चल रही है। इस कारण सरकारी स्कूल के शिक्षक कापी जांचने में रुचि कम ले रहे हैं। शिक्षकों को तेजी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जा सके।
➤ Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤ Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। ➤ Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद 🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻 |