सुपर 100 प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का आयोजन

आज हम आपको अपने ब्लॉग educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे की सुपर 100 प्रवेश परीक्षा सत्र का आयोजन किया जाना है उसी के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने पत्र क्रमांक/योजना/ 01 / भाग-2 / प्रवे. परीक्षा / सुपर-100 / 418 जारी किया है जिसकी भोपाल दिनांक 30.05.2023 है। 

विषय:- सुपर 100 प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सुपर-100 योजना का संचालन किया जाता है। सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में JEE, NEET, CLAT की तैयारी हेतु प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

विशेषताएँ:

1. प्रतियोगी परीक्षाओं JEE, NEET, CLAT की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग एवं काउंसलिंग।

2. निःशुल्क छात्रावास सुविधा ।

3. प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु बेहतर शिक्षण व्यवस्था ।

4. पृथक-पृथक प्रयोगशालाऐं।

5. स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस ।

6. शिक्षण हेतु चयनित स्टाफ।

7. अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल ।

विद्यालय में प्रवेश:

> प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है:-

> परीक्षा तिथि – 18.06.2023 (रविवार) को JEE एवं 25.06.2023 (रविवार) को पहली पाली में NEET तथा द्वितीय पाली में CLAT परीक्षा केन्द्र समस्त जिलों के मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय। > परीक्षा फार्म शुल्क 100/- प्रति परीक्षा एवं 30 / – पोर्टल शुल्क

आवेदन एम.पी. ऑनलाइन www.mponline.gov.in पर कर सकते हैं।

नोट

• परीक्षा के प्रवेश पत्र हमारी वेबसाईट www.mpsos.nic.in अथवा मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड करें।

• प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *