मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार

आज हम आपको अपने ब्लॉग educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे की मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार में विद्यार्थियों की सहभागिता कराने विषयक पत्र जारी किया गया है। जिसका पत्र क्रमांक / लो.शि.स. / वि.द्या / नवा.पु./ 2023-24/1081 तथा भोपाल दिनांक 31 मई 2023 है। एवं संदर्भित पत्र के अनुसार मान, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं अध्यक्ष, म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड का अनुमोदिन क्रमांक 666 दिनांक 27.04.2023 है।  

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार की स्थापना की गयी जिसमें कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के केवल शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राऐं भाग ले सकेंगे। इसके लिए अपने विद्यालय एवं संकुल अधीन समस्त शासकीय विद्यालयों को निर्देशित करें एवं अधिक से अधिक छात्र / छात्राओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

सृजनात्मक एवं रचनात्मक नवाचार के विचार हेतु बिन्दुः

  • उनके आसपास की समस्या का समाधान अगर उनके आसपास मशीन या स्वचालित समाधान उपलब्ध नहीं है और उन्हें लगता है कि गतिविधि को स्वचालित किया जाता है तो यह एक उत्कृष्ट नवाचार हो सकता है।
  • हर दिन हम लोगों के आसपास बहुत सारी समस्याएँ देखते हैं- समस्या के मूल कारण का विश्लेषण कर इसका इनोवेटिव निराकरण।
  • हम घर पर दिन-प्रतिदिन की कई गतिविधियों को भी देखते हैं प्रस्तावित किसी भी तात्कालिक समाधान पर विचार किया जा सकता है।
  • शिक्षक हर छात्र को संभावनाओं से परे सोचने में सक्षम बनाने के लिए उत्प्रेरक कारक है. इसलिए शिक्षकों को उनके साथ सोचने, नवाचार करने और रचनात्मकता की क्षमता को विकसित करने के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और हर नवाचार को संग्रहित और प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

वर्ष 2023 हेतु मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया निम्नानुसार है –

छात्र / छात्राओं को अपने नवाचार आइडिया- www-vimarsh-mp-gov.in/cm_ Innovation/default-aspx पर अपलोड करना होंगे। इसके लिए समय सारणी निम्नानुसार होगी:-

नवाचार अपलोड करने की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2023 

निर्णायक समिति द्वारा मूल्यांकन – 01 अगस्त 2023 तक

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र अकेले या छात्रों के समूह में अपने नवाचार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

नवाचार आइडिया अपलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी:

विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, कक्षा, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता, स्कूल का नाम एवं विद्यार्थी का आइडिया 5 एमबी तक होने पर पीडीएफ / इमेज / वीडियो गूगल ड्राइव / यूट्यूब लिंक पर फारमेट में अपलोड करें।

पुरस्कार हेतु चयन करने की प्रक्रिया:

मौलिकता, सामाजिक प्रभाव, लागत प्रभावशीलता मौजूदा समाधान की तुलना में अतिरिक्त लाभ, अपनाने योग्य, व्यावहारिक, व्यावसायीकरण की संभावना, पेटेंट योग्य।

प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को निम्नानुसार पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

पुरस्कार राशि-  

प्रथम पुरस्कार- 51,000/-रू

द्वितीय पुरस्कार – 31,000/-रू

तृतीय पुरस्कार – 21,000/-

सात्वना पुरस्कार 11,000/- रू (प्रत्येक संभाग के लिए कुल 10 पुरुस्कार )

उक्त नवाचार में यदि मेन्टर की भूमिका भी है तो उन्हें पृथक से पुरस्कार राशि के 20 प्रतिशत की राशि प्रदान की जायेगी।

संपर्क व्यक्ति:

प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय ई.एफ.ए. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *