राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा, सामाजिक विज्ञान के प्रश्न (हल सहित) || NMMS Social Science

 

1. किनकी मृत्यु से मराठों को पानीपत की हार से अधिक क्षति हुई –
(a) माधवराव
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव प्रथम
(d) नारायण राव
Ans – (a) सरदेसाई ने पेशवा माधव राव के विषय में कहा है कि उसने उस कलंक को धो डाला जो पानीपत की विपत्ति के कारण मराठा जाति पर लग गया था। उसने मराठा ऐश्वर्य को उसके उत्कर्ष की चरम सीमा तक पहुँचा दिया था, जिसके कारण यह कहना उचित ही है कि पेशवा की अकाल मृत्यु पानीपत की विपत्ति की अपेक्षा अधिक घातक सिद्ध हुई।

2. मुगलकाल में कानून व्यवस्था कौन करता था?
(a) कानूनगों
(b) कारकून
(c) पटवारी
(d) मुकद्दम
Ans – (d) मुगल काल में ग्राम प्रशासन में प्रमुख अधिकारी ग्राम प्रधान था जिसे खूत, मुकद्दम या चौधरी कहा जाता था। उसका काम आम निगरानी रखना, विवादों का निपटाना, पुलिस का दायित्व निभाना और गाँव से राजस्

 

  • 1. किनकी मृत्यु से मराठों को पानीपत की हार से अधिक क्षति हुई –

(a) माधवराव
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव प्रथम
(d) नारायण राव
Ans – (a) सरदेसाई ने पेशवा माधव राव के विषय में कहा है कि उसने उस कलंक को धो डाला जो पानीपत की विपत्ति के कारण मराठा जाति पर लग गया था। उसने मराठा ऐश्वर्य को उसके उत्कर्ष की चरम सीमा तक पहुँचा दिया था, जिसके कारण यह कहना उचित ही है कि पेशवा की अकाल मृत्यु पानीपत की विपत्ति की अपेक्षा अधिक घातक सिद्ध हुई।

2. मुगलकाल में कानून व्यवस्था कौन करता था?
(a) कानूनगों
(b) कारकून
(c) पटवारी
(d) मुकद्दम
Ans – (d) मुगल काल में ग्राम प्रशासन में प्रमुख अधिकारी ग्राम प्रधान था जिसे खूत, मुकद्दम या चौधरी कहा जाता था। उसका काम आम निगरानी रखना, विवादों का निपटाना, पुलिस का दायित्व निभाना और गाँव से राजस्व एकत्र करना था।

3. मुगलकाल में अंतिम रूप से कब्जा नहीं हो सका –
(a) चित्तौड़गढ़
(b) गोलकुंडा
(c) कामरूप
(d) पंजाब
Ans – (c) 1663 ई० में मीर जुमला ने कामरुप को विजित किया था। विजय के 2 माह पश्चात ही मार्च 1663 ई० में मीर जुमला की मृत्यु हो गयी। आसाम के नये शासक चक्रध्वज ने 1666-67 ई० में कामरुप पर अधिकार कर लिया। इसके बाद भी कई वर्षों तक युद्ध चलता रहा। मुगल सम्राट औरंगजेब की प्रतिष्ठा को इन पराजयों से भी काफी ठेस लगी।

4. अकबर के दरबार का प्रमुख चित्रकार था –
(a) अबुल हसन
(b) मंसूर
(c) मुहम्मद नादिर
(d) अब्दुल समद
Ans – (d) अकबर के काल का प्रमुख चित्रकार ख्वाजा अब्दुल समद था। अकबर ने इसे चित्रकला विभाग का अध्यक्ष बनाया। इसके चित्रों में कोमलता और सुन्दरता का अद्भुत मिश्रण है। इसको ‘शीरी-कलम’ की उपाधि प्रदान की गई थी।

5. हर्ष के विषय में उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है –
(a) कल्हण
(b) बाण
(c) कालिदास
(d) भास
Ans – (b) बाण रचित ग्रन्थ ‘हर्षचरित’ से हमें हर्ष के प्रारम्भिक जीवन एवं उसकी उपलब्धियों के विषय में सूचना प्राप्त होती है। बाण हर्ष का दरबारी कवि था।

6. हर्ष को पराङमुख करने वाला वह नृपति कौन था –
(a) पुलकेशिन द्वितीय
(b) शशांक
(c) भास्कर वर्मन
(d) नरेन्द्र वर्मन
Ans – (a) पुलकेशिन द्वितीय ने हर्ष को पराजित किया था। इसकी पुष्टि रविकीर्ति रचित ऐहोल अभिलेख में भी होती है। यह एक प्रशस्ति के रूप में है। इस अभिलेख की भाषा संस्कृत एवं लिपि दक्षिणी ब्राह्ममी है। इसी अभिलेख से पता चलता है कि पुलकेशिन ने नर्मदा के तट पर हर्ष को पराजित किया था।

7. त्रिकोणात्मक संघर्ष किसके बीच हुआ –
(a) पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट
(b) पाल, गुर्जर और प्रतिहार
(c) प्रतिहार, गुर्जर और पाल
(d) प्रतिहार, पाल और चालुक्य
Ans – (a) हर्ष की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत के इतिहास की मुख्य घटना त्रिपक्षीय संघर्ष है। यह संघर्ष गुर्जर-प्रतिहार, राष्ट्रकूट एवं पाल वंश के मध्य हुआ था। यह संघर्ष दीर्घकाल तक 9वीं और 10वीं शताब्दियों तक चलता रहा। इस संघर्ष में गुर्जर प्रतिहारों ने सफलता प्राप्त की। कन्नौज पर अधिकार करके उत्तर भारत में विस्तृत साम्राज्य की स्थापना की।

8. पल्लव वंश के किस शासक ने राजा पुलकेशिन द्वितीय को हराकर ‘वातापीकोंड’ की उपाधि धारण की थी?
(a) महेन्द्र वर्मन
(b) नरसिंह वर्मन प्रथम
(c) अपराजित वर्मन
(d) यशोवर्मन
Ans – (b) नरसिंह वर्मन प्रथम

9. पुलकेशिन द्वितीय को पराजित करने वाला राजा कौन था –
(a) हर्ष
(b) नरसिंह वर्मन
(c) महेन्द्र वर्मन
(d) शशांक
Ans – (b) पल्लव शासक नरसिंह वर्मन प्रथम (630-668 ई.) के काल में चालुक्य पुलकेशिन द्वितीय ने पल्लव राज्य पर आक्रमण किया। नरसिंह वर्मन प्रथम ने उसे तीन युद्धों में बुरी तरह परास्त किया। कूरम अभिलेख से नरसिंह वर्मन की इस सफलता का उल्लेख मिलता है।

10. मुहम्मद-बिन-कासिम कौन था –
(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) अफगानी
(d) अरबी
Ans – (d) 712 ई. में सिन्ध पर मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरब आक्रमण हुये। इस आक्रमण में सिन्ध का शासक दाहिर पराजित हुआ एवं सिन्ध पर अरबों का अधिकार हो गया।

11. कौन विद्वान था जो महमूद गजनवी के साथ भारत आया –
(a) फरिस्ता
(b) अलजुज
(c) अल्बरुनी
(d) साहेबखान
Ans – (c) अल्बरूनी, मेहमूद गजनवी के सोमनाथ पर आक्रमण (1025-26) के समय साथ में भारत आया था। अल्बरूनी ने तहकीकात्-ए-हिन्द ग्रन्थ की रचना की। इस ग्रन्थ में उसने 11 वीं शताब्दी के आरंभ के हिन्दुओं के साहित्य, विज्ञान और धर्म का आँखों-देखा सजीव वर्णन किया है।

12. इक्ता प्रथा किसने प्रारम्भ किया –
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Ans – (a) दिल्ली सल्तनत में इक्ता प्रथा का आरम्भ सर्वप्रथम इल्तुतमिश ने किया। इक्ता की परिभाषा निजाम-उल-मुल्क ने सियासत नामा पुस्तक में दी है। इक्ता राजस्व के हस्तान्तरण से सम्बन्धित संस्था थीं जिससे सेना के अधिकारी अपनी सेना का व्यय निर्वाह करते थे।

13. इब्नबतूता किसके काल में भारत आया –
(a) मुहम्मद तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) औरंगजेब
(d) अलाउद्दीन
Ans – (a) मुहम्मद तुगलक के काल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया था। वह 1333 से 1342 तक भारत में रहा। मुहम्मद तुगलक ने उसे दिल्ली का काजी नियुक्त किया था। उसने अरबी भाषा में किताब-उल-रेहाला ग्रन्थ की रचना की।

14. किसने चहलगानी प्रथा प्रारम्भ की –
(a) ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d) शेरशाह
Ans – (b) इल्तुतमिश को कुतुबी और मुइज्जी अमीरों के विरोध का सामना करना पड़ा था। अतः अपनी शक्ति को सुदृढ़ करने के लिए उसने विशेष अमीरों को संगठित किया जो व्यक्तिगत रूप से उसके प्रति निष्ठावान थे। इन अमीरों में अधिकांश उसके तुर्क गुलाम थे। “मिनहाज इन तुर्क गुलामों अमीरों को चहलगनी कहता है।”

15. अमीर खुसरो किसके काल में प्रतिष्ठित था –
(a) अलाउद्दीन
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) फिरोज तुगलक
Ans – (a) अमीर खुसरो अलाउद्दीन के शासन काल में प्रतिष्ठित था। अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन के 15 वर्ष का क्रम बद्ध इतिहास का वर्णन खजान-उल-फुतुह में किया है।

16. कृष्णदेव राय ने –
(a) उड़ीसा को खोया
(b) पुर्तगालियों से युद्ध किया
(c) श्रीलंका पर आक्रमण किया
(d) वैष्णव-धर्म को प्रोत्साहन दिया
Ans – (d) कृष्णदेव राय की आस्था वैष्णव धर्म में थी उसने हजारा के राम मंदिर का निर्माण कराया था।

17. मुहम्मद तुगलक ने अपनी दूसरी राजधानी कहाँ बनाई –
(a) होशंगाबाद
(b) दौलताबाद
(c) गुलबर्गा
(d) मांडू
Ans – (b) मुहम्मद तुगलक ने द्वितीय राजधानी दौलताबाद (देवगिरि) को बनाया था। बरनी के अनुसार इसका कारण दौलताबाद का साम्राज्य के केन्द्र में स्थित होना था।

18. याह्या – बिन सरहिंदी सैय्यद वंश के किस शासक का समकालीन था –
(a) नुसरतशाह
(b) मुबारक शाह
(c) खिज्र खाँ
(d) मुहम्मद तुगलक
Ans – (b) मुबारक शाह (1421-34 ई.) के शासनकाल में याहिया-बिन-सरहिन्दी ने अपनी पुस्तक तारीखे मुबारक शाही लिखी जो इस काल के इतिहास के लिए बहुमूल्य साधन है।

19. भारत में लोहा इस्पात कारखानों की अवस्थिति निर्धारित हुई है स्थानीय उपलब्धता से?
(a) जल के
(b) कच्चा माल के
(c) बाजार के
(d) परिवहन के
Ans – (b) भारत में लोहा इस्पात कारखानों की अधिकांश स्थापना कच्ची सामग्री के प्रचुर उपलब्धता वाले स्थानों के पास की गई है।

20. 1971 से 81 दशक में म.प्र. में जनसंख्या वृद्धि दर लगभग थी?
(a) 17.5 प्रतिशत
(b) 30.5 प्रतिशत
(c) 20.5 प्रतिशत
(d) 25.5 प्रतिशत
Ans – (d) 1971-1981 के दशक में मध्यप्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की दर 25.5% थी।

21. म.प्र. के निम्न में से किस जनपद में जनजातियों का बाहुल्य है?
(a) झाबुआ
(b) उज्जैन
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
Ans – (a) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सार्वाधिक जनजाति निवास करती है। यहाँ की कुल जनसंख्या का 85.67% भाग आदिवासी जनसंख्या का है।

22. विश्व में मक्खन का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) सोवियत संघ
Ans – (c) संयुक्त राज्य अमेरिका का मक्खन के निर्यात में प्रथम स्थान है।

23. विश्व में मक्खन का सबसे बड़ा आयातक कौन है?
(a) फ्रांस
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) नीदरलैण्ड
(d) पश्चिमी जर्मनी
Ans – (b) विश्व में मक्खन का सबसे बड़ा आयातक देश न्यूजीलैण्ड है।

24. दक्षिण पश्चिमी एशिया के देशों में किसमें कच्चे तेल का सबसे बड़ा भण्डार है?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) ईरान
(d) इराक
Ans – (a) दक्षिण पश्चिम एशिया में कच्चे तेल का सबसे बड़ा भण्डार सऊदी अरब में है। यहाँ विश्व के कुल उत्पादन का 10.5% कच्चे तेल का उत्पादन किया जाता है।

25. ऑस्ट्रेलिया का कौन सा राज्य खनिज संपदा में सबसे धनी है?
(a) न्यू साउथ वेल्स
(b) क्वीन्सलैण्ड
(c) वेस्टर्न आस्ट्रेलिया
(d) तस्मानिया
Ans – (c) वेस्टर्न आस्ट्रेलिया खनिज संपदा में आस्ट्रेलिया का सबसे धनी राज्य है।

26. दक्षिण-पूर्वी एशिया में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) मलेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) बर्मा
(d) इण्डोनेशिया
Ans – (d) दक्षिण-पूर्वी एशिया में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादन राज्य इण्डोनेशिया है। यहाँ सुमात्रा, जावा एवं कैलिमिन्टान प्रमुख तेल क्षेत्र हैं।

27. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) चीन
(b) सोवियत संघ
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans – (a) विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन चीन में होता है। यहाँ ह्वांगहो का मैदान, वी हो नदी घाटी तथा मंचूरिया आदि क्षेत्रों में गेहूँ की विस्तृत खेती की जाती है।

28. निम्न में से चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) बंगलादेश
(b) चीन
(c) भारत
(d) इण्डोनेशिया
Ans – (b) चावल उत्पादन में चीन का प्रथम स्थान है। विश्व का 38% चावल का उत्पादन चीन में होता है।

29. कपास का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) सोवियत संघ
(b) मिश्र
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans – (d) विश्व में कपास का सबसे अधिक निर्यात करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है। विश्व में कपास के कुल निर्यात में अमेरिका का योगदान 27% है।

30. विश्व में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) सोवियत संघ
Ans – (a) कपास एक उपोष्ण एवं उष्ण कटिबंधीय पौधा है। विश्व में कपास का वृहत उत्पादन 30° दक्षिणी और 40° उत्तरी अक्षांश के मध्य होता है। कपास के उत्पादन एवं निर्यात में संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रथम स्थान है।

31. गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) कनाड़ा
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans – (d) गेहूँ शीतोष्ण कटिबंधीय पौधा है। विश्व में गेहूँ का सबसे ज्यादा निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया जाता है। गेहूँ निर्यात में इसका प्रथम स्थान है।

32. मक्का का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) अर्जेन्टाइना
(b) सोवियत संघ
(c) ब्राजील
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans – (d) मक्का मूलतः अमेरिकी पौधा है। यह नम उष्ण या उपोष्ण कटिबंध की फसल है। संयुक्त राज्य अमेरिका में मक्का पेटी में पूर्णतः मक्का का उत्पादन होता है। विश्व में संयुक्त राज्य अमेरिका का मक्का उत्पादन तथा निर्यात में प्रथम स्थान है।

33. गन्ने से बनी चीनी का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) क्यूबा
Ans – (d) विश्व में क्यूबा द्वारा गन्ने से बनी चीनी का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात किया जाता है।

34. राज्यसभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित है –
(a) 35 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Ans – (b) 30 वर्ष

35. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किस वर्ष हुआ है?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1997
And – (a) 1993

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *