स्कूल शिक्षा विभाग-अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप

 

उपरोक्त विषय में लिखा जाता है कि उप सचिव म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. भोपाल के सन्दर्भित ज्ञापन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण करने हेतु निर्देश का अवलोकन करें, जिसके अनुक्रम में निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैं-

1- स्थानातरण की यह कार्यवाही स्थानांतरण नीति की कंडिका 2.5 मे शिथिलता प्रदान करते हुए पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्त पदों पर दिनांक 01.08.2023 से दिनांक 10.08.2023 की अवधि में की जा सकेगी।

2- जिन लोकसेवकों द्वारा स्थानांतरण हेतु आवेदन किया जाना है उक्त आवेदन का प्रारूप पत्र के सलग्न प्रेषित किया जा रहा है उक्त आवेदन प्रारूप पर समस्त कालमों की पूर्ति उपरात संबंधित संकुल प्राचार्य उसका पूर्ण रूप से परीक्षण कर अपनी स्पष्ट टीप सहित सबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों पर अपनी टीप अकित कर निर्धारित प्रारूप पर एक्सेल शीट (कृतिदेव 010 फोन्ट ) में तैयार कर अगले दिवस इस कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे।

3- संकुल प्राचार्य / विकासखंड शिक्षा अधिकारी से टीप प्राप्त किये बिना अग्रेषित आवेदन कार्यालय में स्वीकार्य नही किये जाएगे।

4- संकुल अन्तर्गत (सेवानिवृत्ति / मृत / स्थानांतरित एवं अन्य किसी कारण से) रिक्त होने वाली रिक्तियों को एजुकेशन पोर्टल पर डी.डी.ओ. लॉगिन से अनिवार्य रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करे। संलग्न :- आवेदन प्रारूप / बी.ई.ओ. हेतु एक्सेल प्रारूप

आवेदन का प्रारूप 

1. कर्मचारी का नाम………………………………………………………………………………

2. यूनिक आई.डी………………………………………………………………………………….

3. वर्तमान मूलपद एवं विषय…………………………………………………………………….

4. केन्सी कोड……………………………………………………………………………….

5. संकुल का नाम…………………………………………………………………………………….

6. गंभीर बीमारी / कोरोना से पीडित है तो बीमारी का नाम………………………..

एवं मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र संलग्न करें…………………………………….

7. विकलांगता की स्थिति (हाँ अथवा नहीं) यदि हाँ तो……………………………………………………….

विकलांगता का प्रकार एवं प्रतिशत (प्रमाण पत्र संलग्न करें)…………………………..

8. क्या पति/पत्नि सेवा में है तो हों तो…………………………………………………….

9. पति पत्नि का नाम एवं मूल पद……………………………………………………

10. पदस्थापना स्थल…………………………………………………………..

11. क्या संबंधित के विरूद्ध कोई प्रशासनिक अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है? यदि हाँ तो विवरण दें।………………………………………………….

12. स्थानांतरण चाहने का कारण…………………………………………………………….

13. वर्तमान पदस्थापना संस्था में छात्र संख्या (वर्ष 2022-23 की समग्र पोर्टल पर दर्ज)…………………………………………………………………………..

14. वर्तमान पदस्थापना संस्था में पदस्थ शिक्षकों की कुल संख्या…………………………

15. स्थानांतरण हेतु चाहे गये रिक्त स्थानो की जानकारी निम्न तालिका में अंकित करें ………………………

 

क्र. स्थानांतरण हेतु चाही गई संस्था / कार्यालय का नाम वेकेन्सी कोड संकुल का नाम विकासखंड का नाम
1.
2.
3.

आवेदक के हस्ताक्षर

नाम…………………………………….

पद……………………………………..

पदस्थ संस्था………………………….

मोबाईल नम्बर………………………

संकुल प्राचार्य का अभिमत

संकुल प्राचार्य की टीप………………………………………………….

दिनांक-

हस्ताक्षर नाग पदमुद्रा सहित

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का प्रमाणीकरण

(इस टीप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य द्वारा दी गई टीप का परीक्षण कर स्पष्ट सहमति / असहमति टीपांकित करेंगे।)

……………………………………………………………………………………………………………………..

दिनांक:-

हस्ताक्षर

नाम पदगुदा राहित

 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *