अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 5 व 8 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल || Half Yearly exam

राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 5 व् 8  हेतु दिशा-निर्देश एवं समय सारणी जारी की गयी है जो आज हम आपको अपने ब्लॉग educationpointe.com के माध्यम से बताने जा रहे है। यह दिशा-निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र क्रमांक / रा.शि.के./मूल्याङ्कन/अर्द्धवार्षिक मूल्यां/ 2023-24/6886 भोपाल दिनांक 13.09.2023 में जारी किये है।
अकादमिक सत्र 2023-24 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन यह प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे रटंत अधिगम के स्थान पर सीखे गए ज्ञान का प्रयोग वास्तविक जीवन की दशाओं में कर सकें जिससे ज्ञान के बजाए, समझ / अनुप्रयोग तथा उच्च तार्किक क्षमताओं का ज्यादा अनुभव हो सकें। 
1. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजन की तिथि, अवधि एवं पाठ्यक्रम सीमा-
शासकीय शालाओं हेतु-
* समस्त शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की कक्षा 5 व 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन दिनांक 9 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि में किया जाएगा।
* अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 30 सितम्बर 2023 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा।
अशासकीय शालाओं हेतु-
* प्रशासकीय अनुमोदन के उपरांत अकादमिक सत्र 2022-23 से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा में शासकीय शालाओं के साथ-साथ समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों को भी सम्मिलित किया गया है।
* एकरूपता की दृष्टि से इन शालाओं में भी कक्षा 5 एवं 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 09 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि में किया जाएगा। 
* कक्षा 5 एवं 8 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्रों का निर्माण 30 सितम्बर 2023 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा।
* प्रश्नपत्रों की 1-1 प्रति बी.आर.सी.सी. कार्यालय में जमा करना-
शासकीय मान्यता प्राप्त – 18 अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसे निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने के उपरांत 20 अक्टूबर 2023 तक कक्षा 5 8 के विषयवार प्रश्नपत्रों की 1-1 प्रति बी.आर.सी. कार्यालय में जमा कराएंगे तथा पावती प्राप्त करेंगे।
* बी.आर.सी.सी. यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसे की प्रत्येक शाला के कक्षा-5 व 8 के विषयवार प्रश्नपत्र उनके कार्यालय में जमा हो जाएं एवं उक्त सभी शालाओं के प्रमुख द्वारा निम्न प्रारूप में प्रमाणीकरण भी बी.आर.सी. में जमा कराया जाए-
प्रश्नपत्र प्रमाणीकरण प्रारूप
प्रमाणित किया जाता है कि…………………………………………………………………………………… (शाला का नाम व डाईस कोड) में दिनांक 9 से 16 अक्टूबर 2023 की अवधि में कक्षा 5 एवं 8 में आयोजित अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में इन प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया है।
* समस्त अशासकीय शालाओं से प्राप्त प्रश्नपत्रों को बी. आर. सी. सी द्वारा संबंधित जिले की डाईट में जमा किया जाए एवं पावती प्राप्त की जाए उक्त प्रश्नपत्रों को ब्लूप्रिंट में निर्धारित संरचना / कौशल व कठिनाई स्तर हेतु निर्धारित अधिभार इत्यादि मापदण्डों पर विश्लेषण प्रत्येक जिले की डाईट द्वारा किए जाने हेतु निर्देश पृथक से जारी किए जा रहे हैं।
2. प्रश्नपत्र का स्वरूप-
* वर्तमान सत्र से समस्त शासकीय शालाओं में कक्षा 5 व 8 हेतु प्रश्नपत्र का स्वरूप गतवर्ष की भांति प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका के रूप में नहीं होगा अपितु प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका पृथक-पृथक रहेगी। उत्तरपुस्तिका राज्य शिक्षा केन्द्र स्तर से प्रिंट कराकर म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के संभागीय डिपो के माध्यम से जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
* शासकीय एवं शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों हेतु कक्षा 5 व 8 के सभी विषयों हेतु प्रश्नों का विवरण एवं अंक विभाजन की योजना समान है।

* प्रश्न पत्र प्रारूप का विवरण

प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 26 होगी जिनका पूर्णांक 60 होगा। जिनमें-

बहुविकल्पीय (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक),

रिक्त स्थान की पूर्ति (5 प्रश्न 1 अंक 5 अंक),

अतिलघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 2 अंक = 12 अंक),

लघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 3 अंक = 18 अंक),

दीर्घ उत्तरीय – ( 4 प्रश्न x 5 अंक = 20 अंक)

3. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता –
* राज्य स्तर से जिले को मुद्रण हेतु प्रश्नपत्र की सॉफ्टकापी की उपलब्धता-
समस्त शासकीय शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के समस्त विषयों के प्रश्नपत्र व प्रपत्रों की साफ्टकॉपी (पीडीएफ फाइल में) 20 सितम्बर 2023 को उपलब्ध कराई जाएगी। सभी जिला परियोजना समन्वयक समस्त शासकीय शालाओं हेतु समय-सीमा में मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
* जिले स्तर से मुद्रित प्रश्नपत्र व अन्य मूल्यांकन सामग्री का शालाओं को वितरण-
जिले स्तर से शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों की वास्तविक दर्ज संख्या के मान से मुद्रित प्रश्नपत्र के कक्षावार विषयवार पैकेट व अन्य मूल्यांकन सामग्री बीआरसीसी एवं जनशिक्षक के माध्यम से शालाओं को 07 अक्टूबर 2023 से पूर्व अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाए शालाओं तक समस्त सामग्री सुरक्षित रूप से गोपनीयता के साथ समय-सीमा में पहुंचाने का दायित्व जिला परियोजना समन्वयक व बी.आर.सी.सी. का रहेगा। 4.2.
4. प्रश्नपत्रों की जांच व शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरना- प्रश्नपत्रों की जांच गतवर्षो की भांति शाला स्तर पर की जाए एवं शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र-1 में जानकारी भरकर शाला स्तर पर संधारित की जाए।
5. परीक्षा संचालन हेतु पोर्टल की व्यवस्था-

* कक्षा 5 एवं 8 परीक्षा हेतु ऑनलाईन पोर्टल (www.rsk.in) की व्यवस्था है जिसके माध्यम से समस्त शासकीय शालाओ, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा संचालन की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि सत्र 2023-24 में शासकीय शालाओं के

साथ-साथ समस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों के विद्यार्थियों का पंजीयन भी पोर्टल पर किया जाना है। बच्चों के पंजीकरण हेतु पोर्टल शीघ्र ही खोला जाएगा।
* कक्षा 5 व 6 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच समस्त शालाओं द्वारा 20.10. 2023 तक पूर्ण कर ली जाए। तत्पश्चात् www.rsk.in पोर्टल पर छात्रवार विषयवार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की प्राप्तांकों की प्रविष्टि पूर्ण की जाएगी। वार्षिक मूल्यांकन के परिणाम में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का 20 प्रतिशत अधिभार लिया जाएगा 20 प्रतिशत अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जाएगी। यह गणना सॉफ्टवेयर द्वारा स्वतः ही हो जाएगी।
6. शासकीय शालाओं हेतु बजट प्रावधान- अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन संबंधी गतिविधियों में होने वाला समस्त व्यय समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट इनोवेशन अंतर्गत प्रतिमा पर्व मद से किया जाए।
7. उक्त के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक प्रेस रिलीज जारी कराएं समस्त शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं तक निर्देश उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित हो सके।
8. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के परिणाम ‘E’ ग्रेड प्राप्त करने वाले विषयों में विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण शाला स्तर पर कराया जाए तथा अपेक्षित दक्षता प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
9. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के बारे में मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाइस कोड प्राप्त मदरसों को निर्देश उपलब्ध कराकर अनुपालन कराने का उत्तरदायित्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी का होगा। 
कक्षा 5 व 8 हेतु समय सारणी-

ब्लूप्रिंट (BLUEPRINT)

राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 हेतु RSK के दिशा-निर्देश व टाइम टेबल || Half Yearly exam

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *