MPBSE : बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विषय परिवर्तन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विषय परिवर्तन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व जानकारी 

How to fill Exam Form for changing the subject?

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल  (MPBSE) के द्वारा परीक्षा फॉर्म में विषय त्रुटि सुधार के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरते समय विषय में त्रुटि हो गयी हो तो वे सभी विद्यार्थी विषय त्रुटि में सुधार सकते है

31 अक्टूबर 2023 तक परीक्षा फॉर्म में विद्यार्थी  करा सकते हैं विषय  में सुधार 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 11वीं  एवं 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान करने के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं जिसकी भोपाल दिनांक 10.10.2023 है।

शैक्षणिक सत्र 2023 2024 के लिये परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के निर्देश प्रसारित किये गये है। मण्डल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका के बिन्दु क्रमांक 14 विषय / माध्यम / समूह का चयन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कक्षा 9वीं के आधार पर कक्षा 10वीं तथा कक्षा 11वीं के आधार पर कक्षा 12वीं में अर्थात छात्र ने कक्षा 9वीं अथवा कक्षा 11वीं में जो विषय का चयन किया गया है वही विषय कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में ले सकेंगे।

अनेकों विद्यालयों/ छात्रों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं कि कक्षा 9वीं / 11वीं में उनके द्वारा जिन विषयों का चयन / अध्ययन कर परीक्षा दी गई है, संबंधित संस्था द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं के ऑनलाईन अंको की प्रविष्टि के समय त्रुटिपूर्ण अन्य विषय / संकाय की प्रविष्टी कर दी गई है, जिसके कारण कक्षा 10वीं / 12वी के परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय अन्य विषय प्रदर्शित हो रहे है। 

विषयों का चयन एक समान होना अनिवार्य :

संबंधित छात्रों द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं में अध्यनरत विषयों के आधार पर ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में विषय में सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे है। चूंकि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम होने के कारण कक्षा 9वीं / 10वीं अथवा कक्षा 11वीं / 12वीं में विषयों का चयन एक समान होना चाहिए। 

कब तक करा सकते हैं, विषय त्रुटि में सुधार एवं भरना होगा शुल्क :

छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुये संस्था द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि के सुधार हेतु दिनांक 31 अक्टूबर 2023 रुपये 500/- प्रति विषय अर्थदण्ड के साथ विषयों में त्रुटि सुधार की ऑनलाईन सुविधा प्रदान की जाती है।

कक्षा 11 वी की अंकसूची एवं प्राचार्य का घोषणा पत्र अनिवार्य :

संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं इस आशय का घोषणा-पत्र (पत्र के साथ संलग्न हैं) अपलोड करना अनिवार्य होगा कि जिन छात्रों के विषयों में त्रुटि सुधार किया गया है, उन छात्रों ने कक्षा 11वीं में इन्हीं विषयों का अध्ययन किया गया है तथा संस्था द्वारा इन्हीं विषयों की अंकसूची छात्रों को जारी की गई है।

यदि यह पाया जाता है कि किसी संस्था द्वारा तथ्यों को छुपाते हुये गलत तरीके विषयों में संशोधन किया गया है तो शासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल को लिखा जावेगा एवं अशासकीय विद्यालय होने की स्थिति मंद संबंधित विद्यालय की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रों के ऑनलाईन विषयों की प्रविष्टी सावधानी पूर्वक करे अन्यथा आगामी वर्ष से विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की जावेगी एवं संबंधित विद्यालय / प्राचार्य के विरुद्ध उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जावेगी।

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *