SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु हिन्दी के प्रश्न पत्र-1

SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु हिन्दी के प्रश्न

प्रश्न 1 – नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है—
(A) गृहणी
(B) ग्रहणी
(C) गृहिणी
(D) गृहीणी
उत्तर – C) गृहिणी

प्रश्न 2 – पर्वत का पर्यायवाची है—
(A) अचल
(B) विश्व
(C) भू
(D) तड़ाग
उत्तर – (A) अचल

प्रश्न 3 – ‘जनहित’ का विलोम है।
(A) परहित
(B) अहित
(C) स्वहित
(D) इच्छित
उत्तर – (C) स्वहित

प्रश्न 4 – निम्नलिखित शब्दों में संज्ञा पुनरुक्ति शब्द है—
(A) कौन-कौन
(B) गाँव-गाँव
(C) धीरे-धीरे
(D) बड़े-बड़े
उत्तर – (B) गाँव-गाँव

प्रश्न 5 – कर का अर्थ हाथ है। जबकि उसका दूसरा अर्थ है—
(A) कल्पना
(B) सूँड
(C) कर्ता
(D) कारक
उत्तर – (B) सूँड

प्रश्न 6 – ‘खून पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है—
(A) बहुत मेहनत करना
(B) बहुत तकलीफ सहना
(C) काम के लिए तैयार होना
(D) गुस्सा करना
उत्तर – (A) बहुत मेहनत करना

प्रश्न 7 – एक वचन के रूप में सदैव प्रयोग होने वाला शब्द है—
(A) बालक
(B) पुस्तकें
(C) दूध
(D) लड़की
उत्तर – (C) दूध

प्रश्न 8 – अनुनासिक के प्रयोग से बनने वाला शब्द है—
(A) पय
(B) कल
(C) कुआ
(D) सत
उत्तर – (C) कुआ

प्रश्न 9 – ‘उसमें धैर्य नहीं है।’ वाक्य में ‘उसमें’ शब्द है—
(A) कारक
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
उत्तर – (C) सर्वनाम

प्रश्न 10 – मिश्रित वाक्य में नहीं होता है—
(A) दो प्रधान उपवाक्य
(B) संज्ञा आश्रित उपवाक्य
(C) विशेषण आश्रित उपवाक्य
(D) क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य
उत्तर – (A) दो प्रधान उपवाक्य

प्रश्न 11 – ‘र’ का रूप नहीं है—
(A) क्र
(B) ट्र
(C) र्क
(D) कृ
उत्तर – (D) कृ

प्रश्न 12 – हिन्दी वर्णमाला में कुल वर्ण हैं—
(A) 48
(B) 53
(C) 50
(D) 52
उत्तर – (D) 52

प्रश्न 13 – ‘गायिका हँसती है’ वाक्य में ‘हँसती’ शब्द है—
(A) संज्ञा
(B) कारक
(C) वचन
(D) क्रिया
उत्तर – (D) क्रिया

प्रश्न 14 – शब्दों के संक्षिप्त रूप दशाने के लिए प्रयोग किया जाता है—
(A) लाघव चिह्न
(B) पूर्ण विराम
(C) अल्पविराम
(D) विवरण चिह्न
उत्तर – (A) लाघव चिह्न

प्रश्न 15 – ‘खट्टा, मीठा, कड़वा, तीखा’ ये शब्द उदाहरण है—
(A) क्रिया
(B) सर्वनाम
(C) कारक
(D) विशेषण
उत्तर – (D) विशेषण

प्रश्न 16 – ‘वैभव ने मकान बेचा।’ यह वाक्य किस काल का उदाहरण है—
(A) वर्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) भविष्य काल
(D) अनन्त काल
उत्तर – (B) भूतकाल

प्रश्न 17 – ‘अप्रत्यक्ष’ शब्द के लिए सही वाक्यांश है—
(A) जिसका पार न पाया जा सके।
(B) जो आँखों के सामने हो।
(C) जो आँखों के सामने न हो।
(D) जिसकी कोई उपमा न हो।
उत्तर – (C) जो आँखों के सामने न हो।

प्रश्न 18 – श्रुति सम भिन्नार्थक शब्द युग्म है—
(A) तरंग-तुरंग
(B) भाई-बहन
(C) जन्म-मरण
(D) लोटा-डोरी
उत्तर – (A) तरंग-तुरंग

प्रश्न 19 – कविता में छात्रों की रूचि बढ़ाने के लिए करेंगे—
(A) कविता लेखन
(B) श्रुत लेखन
(C) मौन वाचन
(D) सस्वर वाचन
उत्तर – (D) सस्वर वाचन

प्रश्न 20 – लिंग की दृष्टि से ‘दही’ शब्द है—
(A) स्त्रीलंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) उभयलिंग
उत्तर – (B) पुल्लिंग

प्रश्न 21 – योगी-योगी शब्द युग्म है—
(A) अनेकार्थी
(B) विलोमार्थी
(C) एकार्थी
(D) समानार्थी
उत्तर – (C) एकार्थी

प्रश्न 22 – अनौपचारिक पत्रों में संबोधन लिखा जाता है—
(A) अभिवादन
(B) पदनाम
(C) अधिकारी का पता
(D) विषय
उत्तर – (A) अभिवादन

प्रश्न 23 – जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के उपरांत जुड़ कर उसके अर्थ में विशेष बल प्रदान कर देते हैं उन्हें कहते हैं—
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेषण
(C) निपात
(D) प्रविशेषण
उत्तर – (C) निपात

प्रश्न 24 – ‘घड़ा’ शब्द है—
(A) तत्सम्
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) आगत
उत्तर – (B) तद्भव

प्रश्न 25 – विकारी शब्दों के जिस रूप से एक या अधिक संख्या का बोध हो, उसे कहते है—
(A) लिंङ्ग
(B) वचन
(C) कारक
(D) संज्ञा
उत्तर – (B) वचन

प्रश्न 26 – प्रत्यय क्या है?
(A) जो शब्द के आगे लगता है।
(B) जो शब्द के पीछे लगता है।
(C) जो शब्द के बीच में लगता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) जो शब्द के पीछे लगता है।

प्रश्न 27 – अभिनंदन, अभिवादन और अभियोग में है—
(A) समान प्रत्यय
(B) समान उपसर्ग
(C) समान संधि
(D) समान उच्चारण
उत्तर – (B) समान उपसर्ग

प्रश्न 28 – चौपाई मात्रिक छंद है, इसमें चरण होते हैं—
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) एक
उत्तर – (B) चार

प्रश्न 29 – जहाँ किसी पंक्ति में एक ही वर्ण की आवृत्ति बार-बार होती है, उसे कहते हैं—
(A) उपमा अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) यमक अलंकार
उत्तर – (C) अनुप्रास अलंकार

प्रश्न 30 – स्वर संधि का उदाहरण है—
(A) दिग्गज
(B) निरोग
(C) गिरीश
(D) सज्जन
उत्तर – (C) गिरीश

प्रश्न 31 – ‘मेरा भाई रोहित कक्षा आठवी में पढ़ रहा है।’ वाक्य में कर्ता का विस्तार है—
(A) रोहित
(B) मेरा भाई
(C) कक्षा आठवी
(D) पढ़ रहा
उत्तर – (B) मेरा भाई

प्रश्न 32 – . ‘नव रत्न’ पद में समास है—
(A) कर्म धारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
उत्तर – (C) द्विगु

प्रश्न 33 – सहदय के मन में चिरकाल से स्थित भाव जो उचित अवसर पर उत्पन्न होते हैं, कहलाते है—
(A) अनुभाव
(B) संचारी भाव
(C) स्थायी भाव
(D) व्यभिचारी भाव
उत्तर – (C) स्थायी भाव

प्रश्न 34 – नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है—
(A) उज्जवल
(B) उतज्वल
(C) उजज्वल
(D) उज्ज्वल
उत्तर – (D) उज्ज्वल

प्रश्न 35 – यामिनी, रजनी पर्यायवाची है—
(A) स्त्री के
(B) नदी के
(C) फूल के
(D) रात्रि के
उत्तर – (D) रात्रि के

 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *