SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु गणित के प्रश्न पत्र-2

प्रश्न 1 – एक घनाभ की लंबाई, चौड़ाई व ऊँचाई क्रमश: m, 2n व 3l तो उसका आयतन होगा
(A) 6lmn
(B) 21mn
(C) 5lmn
(D) Imn
उत्तर – (A) 6lmn

प्रश्न 2 – 4xy और 7xy के योग में से -3xy घटाने पर प्राप्त होगा-
(A) -6xy
(B) 0
(C) 6xy
(D) 9xy
उत्तर – (C) 6xy

प्रश्न 3 – 3x’ और (-4xy)का गुणनफल होगा-
(A) -x²y
(B) 7x³y
(C) 12x³y
(D) -12x³y
उत्तर – (D) -12x³y

प्रश्न 4 – -2x और 72 के गुणन में 145 जोड़ने पर मिलेगा
(A) 9x²
(B) 5x²
(C) 0
(D) -14x³+14x²
उत्तर – (D) -14x³+14x²

प्रश्न 5 – एक आयत की लंबाई, चौड़ाई क्रमश: 5x व 3y है तो आयत का क्षेत्रफल होगा-
(A) 8xy
(B) 2xy
(C) 15xy
(D) 8x
उत्तर – (C) 15xy

प्रश्न 6 – प्रियल (x + 8) मीटर दूर स्कूल गई वहां से (7x- 8) मीटर दूर स्थित लाइब्रेरी गई और फिर 2x मीटर दूर अपने घर आ गई। प्रियल ने कुल कितनी दूरी तय की?
(A) 10x+16
(B) 10x
(C) 15x
(D) 9x
उत्तर – (B) 10x

प्रश्न 7 – (4y²+5y+9)×2y के गुणनफल में पदों की संख्या होगी-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर – (B) 3

प्रश्न 8 – आकाश ने (x +2) दर्जन संतरे 5x रुपये की दर से खरीदे तो आकाश द्वारा चुकाया गया मूल्य होगा-
(A) 5x²+10x
(B) 5x+2
(C) 5x²+10
(D) 5x+10
उत्तर – (A) 5x²+10x

प्रश्न 9 – b= -1 के लिए व्यंजक 4b(3b-2)+5 का मन होगा-
(A) 25
(B) 15
(C) -10
(D) -29
उत्तर – (A) 25

प्रश्न 10 – 6x³y, 4x²y², 32xy³ में सार्व गुणनखंड है-
(A) 6x³y²
(B) -4x³y
(C) 2xy
(D) 8xy³
उत्तर – (C) 2xy

प्रश्न 11 – (3x+3)/3 का सरल रूप है-
(A) 3x
(B) 3x+1
(C) x²+3
(D) x-1
उत्तर – (D) x-1

प्रश्न 12 – (x² +6x+9) चॉकलेट (x+3) बच्चों में बराबर-बराबर बांटे तो प्रत्येक बच्चे को कितनी चॉकलेट मिलेगी ?
(A) (x+6)
(B) (x+9)
(C) (x+3)
(D) (6x+9)
उत्तर – (C) (x+3)

प्रश्न 13 – m²-10m +21 का गुणनखंड रूप होगा-
(A) (m-7) (m-3)
(B) (m-1) (m-4)
(C) (m-7) (m+3)
(D) (m+7) (m+3)
उत्तर – (A) (m-7) (m-3)

प्रश्न 14 – एक घनमिलीमीटर बराबर है-
(A) 0.1 cm³
(B) 0.01 cm³
(C) 1 cm³
(D) 0.001 cm³
उत्तर – (C) 1 cm³

प्रश्न 15 – 28x⁴÷56x का मान होगा-
(A) 2x³
(B) x³/2
(C) x
(D) 2x
उत्तर – (B) x³/2

प्रश्न 16 – एक वर्ग का क्षेत्रफल 36x² वर्ग सेमी है तो वर्ग की भुजा क्या होगी?
(A) 6 मिमी
(B) 6 सेमी
(C) 6x सेमी
(D) 6x मीटर
उत्तर – (C) 6x सेमी

प्रश्न 17 – (a+b)²+(a-b)² का मान होगा-
(A) 2a+2b
(B) 2a-2b
(C) 2a²-2b²
(D) 2a²+2b²
उत्तर – (D) 2a²+2b²

प्रश्न 18 – किसी घन के प्रत्येक किनारे को दो गुना करने पर आयतन हो जाएगा-
(A) आधा
(B) दुगुना
(C) चार गुना
(D) आठ गुना
उत्तर – (D) आठ गुना

प्रश्न 19 – 3x(x+2) का अखंडनीय गुणनखंड होगा-
(A) x(x+2)
(B) (x+2)
(C) 3(x+2)
(D) 3x
उत्तर – (B) (x+2)

प्रश्न 20 – 400x²y² बच्चों की संख्या वाली कक्षा में 100x²y² बच्चों को गणित विषय पसंद है। कितने प्रतिशत बच्चों को गणित पसंद है?
(A) 50%
(B) 10%
(C) 40%
(D) 25%
उत्तर – (D) 25%

प्रश्न 21 – 25-36y² का गुणनखंड होगा-
(A) (25-6y) (25+6y)
(B) (5-6²)
(C) (5-6) (5+6y)
(D) (25+36) (25-36y)
उत्तर – (C) (5-6) (5+6y)

प्रश्न 22 – एक घनाभ का आयतन 36 वर्गसेमी है यदि आधार का क्षेत्रफल 18 वर्ग सेमी हो तो उसकी ऊँचाई होगी-
(A) 4cm
(B) 2cm
(C) 6cm
(D) 1cm
उत्तर – (B) 2cm

प्रश्न 23 – एक आयत का क्षेत्रफल x²+4x+4 है और लंबाई (x+2) है तो चौड़ाई क्या होगी ?
(A) (x+2)
(B) (x+4)
(C) x²+4x
(D) 4
उत्तर – (A) (x+2)

प्रश्न 24 – (51p²-15p) लीटर दूध को 3p बोतलों में भरना है प्रत्येक बोतल में कितना दूध आएगा?
(A) 5p-5
(B) 17p-5
(C) 17-15p
(D) 17p-15p
उत्तर – (B) 17p-5

प्रश्न 25 – 2 सेमी भुजा वाले घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 24 वर्गसेमी
(B) 12 वर्गसेमी
(C) 8 वर्गसेमी
(D) 72 वर्गसेमी
उत्तर – (A) 24 वर्गसेमी

प्रश्न 26 – यदि ₹5के सिक्के को एक के ऊपर एक रखा जाए तो प्राप्त ठोस आकार का नाम होगा-
(A) घन
(B) घनाभ
(C) बेलन
(D) गोला
उत्तर – (C) बेलन

प्रश्न 27 – यदि किसी बेलन की ऊँचाई दुगुनी कर दी जाए तो उसके आयतन कितना हो जाएगा?
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) आठ गुना
(D) कोई परिवर्तन नहीं
उत्तर – (A) दो गुना

प्रश्न 28 – एक घनाभ की विभाएँ क्रमशः 80 सेमी, 40 सेमी व 32 सेमी है इस घनाभ के अंदर 8 सेमी भुजा वाले कितने छोटे घन रखे जा सकते हैं ?
(A) 10
(B) 20
(C) 200
(D) 100
उत्तर – (C) 200

प्रश्न 29 – एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 160 वर्गसेमी है और एक विकर्ण की लंबाई 40 सेमी है तो दूसरे विकर्ण की लंबाई क्या होगी?
(A) 80cm
(B) 32cm
(C) 20cm
(D) 8cm
उत्तर – (D) 8cm

प्रश्न 30 – यदि 3 सेमी भुजा वाले दो घनों को आपस में जोड़कर रखते हैं तो प्राप्त घनाभ का किस विमा (भुजा) में परितर्वन होगा-
(A) किसी में नहीं
(B) लंबाई में
(C) चौड़ाई में
(D) ऊँचाई में
उत्तर – (B) लंबाई में

प्रश्न 31 – सेमी भुजा वाले एक घन को 1 सेमी भुजा वाले एक घन में काटा जाता है। प्रारंभिक घन और कटे हुए घन के पृष्ठीय क्षेत्रफलों में क्या अनुपात है?
(A) 1:2
(B) 16:1
(C) 1:3
(D) 1:6
उत्तर – (B) 16:1

प्रश्न 32 – 21cm चौदाई वाले एक आयताकार कागज को चौड़ाई के अनुदिश मोड़कर Scm त्रिज्या वाला एक बेलन बनाया जाता है उनका आयतन होगा-
(A) 1650cm³
(B) 1760cm³
(C) 660cm³
(D) 110cm³
उत्तर – (A) 1650cm³

प्रश्न 33 – यदि किसी धन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए तो इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल हो जाएगा-
(A) आधी
(B) दुगुनी
(C) तिगुनी
(D) चार गुनी
उत्तर – (D) चार गुनी

प्रश्न 34 – 7 मीटर त्रिज्या एवं 5 मीटर ऊँचाई वाला एक बेलनाकार टैंक जो ऊपर से खुला है, को बनाने में प्रयुक्त हुई धातु की चादर का क्षेत्रफल कितना होगा-
(A) 374 मी²
(B) 154मी²
(C) 220 मी²
(D) 528 मी²
उत्तर – (A) 374 मी²

प्रश्न 35 – (1⁰+2⁰+3⁰) का मान होगा-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर – (D) 3

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *