कक्षा 5वीं ,8वीं के वार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 हेतु निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक 5711 दिनांक 04/08/2023 को सतत व्यापक मूल्यांकन सत्र 2023-24 हेतु कार्यकारी निर्देश जारी  किये  गए है। आपको इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा जो निर्देश जारी किए गए है वह इस प्रकार है –

आप यह जानकारी Education Point पर देख रहे है.

वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8 )

  • राज्य द्वारा आयोजित वार्षिक लिखित परीक्षा कक्षा-5 व 8 में शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त समस्त अशासकीय शालाओं व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
  • वार्षिक लिखित परीक्षा फरवरी / मार्च 2024 में संभावित है जिसकी समय सारिणी एवं निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।
  • वार्षिक लिखित परीक्षा में विषयवार अधिकतम अंक 60 एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु 20 अंक निर्धारित है।
  • प्रत्येक विषय में विद्यार्थी द्वारा कोई 2 प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण किये जायेगे । प्रत्येक प्रोजेक्ट हेतु 10 अंक निर्धारित हैं जिसका मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाएगा एवं प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांकों  की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर विद्यालय प्रमुख / कक्षा शिक्षक द्वारा की जायेगी।
  • कक्षा 5 व 8 हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कक्षावार एवं विषयवार विद्यार्थी के प्राप्तांकों की प्रविष्टि राज्य द्वारा विकसित परीक्षा पोर्टल में विद्यालय प्रमुख / कक्षा शिक्षक द्वारा की जाएगी। अधिभार की गणना सॉफ्टवेयर द्वारा की जाकर वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
  • कक्षा-5 व 8 वार्षिक परीक्षा में विभिन्न घटकों का अधिभार निम्नानुसार होगा-

 

अर्द्धवार्षिक परीक्षा (लिखित) वार्षिक परीक्षा (लिखित) वार्षिक परीक्षा (प्रोजेक्ट कार्य)
अधिभार अधिभार 20 प्रतिशत  अधिभार 60 प्रतिशत अधिभार 20 प्रतिशत

 

  • वार्षिक लिखित परीक्षा (बाह्य मूल्यांकन) एवं प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) में पृथक-पृथक न्यूनतम उत्तीर्णांक 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा-5 व 8 में प्रत्येक विषय के बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षाफल घोषणा के उपरांत अनुत्तीर्ण विषयों में अतिरिक्त शिक्षण प्रदान कर दो माह की कालावधि के भीतर पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उसकी अध्ययनरत कक्षा में ही रोका जाएगा।

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-

  • शासकीय शालाओं में कक्षा 4 से 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदाय प्रश्न पत्रों एवं निर्धारित समय-सारणी अनुसार कराया जाए। इसके विस्तृत निर्देश एवं समय-सारिणी तत्समय जारी होगे।
  • अर्द्धवार्षिक लिखित मूल्यांकन में प्रत्येक विषय हेतु पूर्णाक 60 अंक निर्धारित है।
  • मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन माह सितम्बर तक पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित समय सारिणी व ब्लूप्रिंट अनुसार किया जाए। इन शालाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रश्नपत्र शाला स्तर पर निर्मित किए जाएं।
  • अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

वार्षिक परीक्षा (कक्षा-5 व 8) हेतु ग्रेड का विवरण – वार्षिक परीक्षा परिणाम के कुल प्राप्तांकों के आधार पर निम्नानुसार समेकित ग्रेड प्रदान किए जाएं-

 

कक्षा ग्रेड A+ A B+ B C+ C D E
5,8 प्राप्तांक (प्रतिशत) 85 से अधिक 76-85 66-75 56-65 51-55 46-50 33-45 33 से कम (सुधार योग्य)

 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *