NAS 2024 दूसरा सप्ताह : ओलम्पियाड प्रश्न बैंक से नियमित अभ्यास हेतु सप्ताहवार विस्तृत कार्ययोजना

 NAS 2024 सर्वे हेतु छात्रों के नियमित अभ्यास हेतु आपको सप्ताहवार विस्तृत कार्य – योजना उपलब्ध कराई गयी है। इस कार्य – योजना के अनुसार आपको कक्षा 6वीं के छात्रों को नियमित अभ्यास कराया जाना हैं।

आपको इस पोस्ट के माध्यम से NAS 2024 दूसरा सप्ताह दिनांक 08 जुलाई से 13 जुलाई कालखंड दिवस को कौन से विषय ओलम्पियाड प्रश्न बैंक से अभ्यास कराने हेतु कौन-कौन से प्रश्न क्रमांक वाले प्रश्नो की तैयारी कराना है।

आपको इस पोस्ट के माध्यम से दूसरे सप्ताह की समय सारणी बता रहे हैं।

आपको प्रति सप्ताह की जानकारी हमारे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।

कक्षा

सप्ताह

कालखंड

दिवस/वार

विषय

ओलिंपियाड प्रश्नबैंक से अभ्यास कराने हेतु प्रश्न क्रमांक

6 वीं

दूसरा

दिनांक

08-13

जुलाई

प्रथम एवं द्वितीय

सोमवार

हिंदी

50,64,72,85,96

अनुच्छेद-390- प्र.क्र. 1,2,3,4,5

प्रथम एवं द्वितीय

मंगल एवं बुधवार

गणित

कक्षा-5- प्र. क्र 40,41,50,52,62,

 63,65,69,73,81

प्रथम एवं द्वितीय

गुरूवार एवं शुक्रवार

विज्ञान

ओलम्पियाड प्रश्न बैंक प्राथमिक स्तर

कक्षा-3 पर्यावरण अध्ययन (विज्ञान)

प्रश्न क्र 51,53,54,63,69,70,73, 81.82, 91,106,108,117, 146,147

प्रथम एवं द्वितीय

शनिवार

सामाजिक विज्ञान

कक्षा-3 पर्यावरण अध्ययन 41,47.

कक्षा-4 पर्यावरण अध्ययन 208,278

कक्षा-5 पर्यावरण अध्ययन 391,403.3

कक्षा-6 सामा. विज्ञान 345,348.372

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *