NAS : – इस सर्वे में कौन सा स्कूल आपको अलोट हुआ है यह देखने की प्रक्रिया

नीचे दी गयी कुछ Steps को फॉलो करके आप अपना Alloted School  देख सकते है –

1.) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल / लैपटॉप या कंप्यूटर (Mobile/Laptop or PC) के किसी भी ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में  nas.education.gov.in टाइप करके सर्च करना है। तो जैसे ही आप सर्च करेंगे आपको कुछ एस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-   

 

2.) इसके बाद आपको अपने राईट साइड में ऊपर साइड लॉगइन पर क्लिक करना है जैसे जी आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ एस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-   

 

3.) आप अब 2 प्रकार से लॉग इन कर सकते है

1. OTP  के माध्यम से

2. और पासवर्ड के माध्यम से

अगर आप  OTP  के माध्यम से लॉग इन करना चाहते है, तो आपको मोबाइल नंबर डालकर  GET OTP  पर क्लिक करना है इसके बाद आपके फ़ोन में जो  OTP आएगा उसको डालकर और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कर लेना है और यदि आप पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना चाहते है, तो आप अपना Registration No और Password डालकर लॉग इन कर सकते है

अब जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपको कुछ एस प्रकार का इंटरफ़ेस शो होगा –

अब यहाँ आप (रेड कलर के बॉक्स के
माध्यम से दर्शय गये) यहाँ अपना अलोटेड स्कूल
(Alloted School)
 देख सकते है

अगर आपकी समस्या का समाधान हो गया हो तो आप हमे कमेंट सेक्शन में अवश्य बताये एवं आपको कोइ समस्या है तो उसे आप  कमेंट करके हम तक पहुंचा सकते है


*आप यह जानकारी Education Point पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *