बोर्ड परीक्षा के फॉर्म में करेक्शन करवाने पर छात्र को देने होंगे 25 रुपये की जगह 325 रुपये

 

हाईस्कूल व इंटर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म
में आवेदक के नाम, माता-पिता का नाम में करेक्शन कराने के लिए इस बार
25 रुपये पोर्टल शुल्क के साथ 300 रुपये फीस भी देनी होगी। गत वर्ष तक केवल 25 रुपये पोर्टल शुल्क लगता था जबकि 2 साल पहले तक तो यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क
थी। एमपी बोर्ड द्वारा
28 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक परीक्षा फॉर्म में
संशोधन का अवसर दिया है। खास बात यह है कि गत वर्ष भी करेक्शन के
25 पोर्टल चार्ज एमपी
ऑनलाइन ने लिया था लेकिन डेट निकलने के बाद लेट फीस के रूप में भी एमपी बोर्ड ने
300 रुपये लिए थे लेकिन इस बार बिना लेट फीस के भी 300 रुपये लिए जा रहे हैं ग्वालियर जिले में हर साल 3 से 4 हज़ार छात्रों के फॉर्म करेक्शन किए जाते हैं ऐसे में उनको
ज्यादा राशि देनी पड़ रही है। छात्रों की शिकायत पर जब इस मामले में एमपी बोर्ड के
अधिकारियों से बात की गई उन्होंने मामले की जानकारी लेने की बात कही।


यह है संशोधन प्रक्रिया :-

माध्यमिक शिक्षा मंडल हर साल बोर्ड परीक्षा के
छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाने के बाद संशोधन प्रक्रिया करवाता है। इसमें छात्र
अपना नाम, फोटो, सब्जेक्ट, मीडियम में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

सब्जेक्ट चेंज की 325 रुपये फीस लगती
है

किसी भी छात्र के सब्जेक्ट चेंज में 300 रुपये  फीस व 25 रुपये पोर्टल चार्ज लिया जाता
है वही मीडियम चेंज के लिए
925 रुपये फीस ली जाती है। हाईस्कूल
व इंटर परीक्षा के लिए सभी शुल्क एक समान है।
28 अक्टूबर तक ही परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं जिनमें रेगुलर व प्राइवेट
छात्रों के फॉर्म शामिल है।

हमारे टेलीग्राम (Telegram Channel) चेनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click Here, For joining telegram channel

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *