सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने 586 शिक्षक 21 नवंबर को देंदे परीक्षा

सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने 586 शिक्षक 21 नवम्बर को देंगे परीक्षा

स्कूली शिक्षा विभाग बच्चों की निजी स्कूलों की तर्ज पर बेहतर शिक्षा देंर के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल खोलने जा रहा है  इसी योजना के तहत जिले में पहले पांच चरण  में नो स्कूल खोलने जा रहा है। इसी योजना के तहत जिले में पहले चरण में पांच विकासखंडों में नौ स्कूल खोलना है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए विभाग विशेष परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जिसमें उत्तीर्ण शिक्षक को ही सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा जिला मुख्यालय पर 21 नवम्बर को आयोजित होगी। स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को जिले के विभागीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि पूर्व में सात नवम्बर को आयोजित न वाली शिक्षकों की परीक्षा अब 24 नवम्बर को होगी। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर दो केंद्र बनाए गए है, इनमे एक उत्कृष्ट स्कूल और दूसरा सुभाष स्कूल शामिल है। परीक्षा में कुल 586 शिक्षक शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पाली में होगी। सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे और दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक शिक्षक परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेन्द्र भीडे ने बताया की इस परीक्षा में पास  शिक्षकों की नियुक्ति सी एम राइज स्कूलों में की जाएगी।

शिक्षकों को इन मापदंडों पर परखेंगे

शिक्षक्तों की यह परीक्षा राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जा रही है, जिसमें विभिन्‍ना स्तर  पर शिक्षकों को निर्धारित मापदंडो पर खरा उतरना होगा। जानकारी के अनुसार परीक्षा के माध्यम से शिक्षा की ग्रुणक्ता के साथ शिक्षा माध्यमों की नई जानकारी, सूचना प्रोधोगिकी की जानकारी, प्रबंधन और कारपोरेट की सामान्य जानकारी, छात्रों के साथ व्यवहार, पालकों से बातचीत का ढंग, विषय संबंधी जानकारी और एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को पढ़ाने के अनुभव को परखा जाएगा। इस परीक्षा के बाद शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इसके बाद उनकी सीएम राइज स्कूलों में पढस्थापना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *