निष्ठा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करना अनिवार्य, सभी प्रशिक्षण माड्यूलों को करें पूरा अन्यथा रोकी जाएँगी 2 वेतन वृद्धि

दीक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के सभी शिक्षकों को निष्ठा ट्रेनिंग कोर्सेज में पंजीयन और ट्रेनिंग मॉडल को पूर्ण किया जाना था। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल के पत्र क्रमांक / समग्र शिक्षा / निष्ठा / 2021 / 2298 भोपाल, दिनांक 12.08.2021 को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे किंतु आपको बताना चाहेंगे कि यह प्रशिक्षण समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के समस्त श्रेणी एवं समस्त वर्गों के शिक्षक प्राचार्य तथा ऐसे हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें EPES है उनकी माध्यमिक शाला में कार्यरत सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए अनिवार्य थे किंतु अत्यंत खेद जनक के साथ सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा ऐसी सभी शिक्षकों जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है इस पर भारत शासन द्वारा आपत्ति ली गई है और जिन शिक्षकों ने अब तक 12 प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किए हैं उनको निम्न माहों में प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए दिनांक वार कोर्सेज पूर्ण करने के लिए व्यवस्था की गई है इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसका क्रमांक समग्र / 102 / 2021 / 3034 भोपाल दिनांक 10.12.2021 को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है आप यह पत्र हमारी पोस्ट के माध्यम से नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रशिक्षण की व्यवस्था 

1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक – NISHTHA ट्रेनिंग कोर्सेस  के मॉड्यूल क्र.1 से 6 तक 

1 जनवरी  से 31 जनवरी 2022 तक – NISHTHA ट्रेनिंग कोर्सेस  के मॉड्यूल क्र. 7 से 12 तक 

1 फ़रवरी से 28 फ़रवरी  2022 तक – NISHTHA ट्रेनिंग कोर्सेस  के मॉड्यूल क्र. 13 (विषयमान से)

अतः समस्त शिक्षक एवं प्राचार्यों को सूचित करें की प्रत्येक शिक्षक समस्त  13 प्रशिक्षण पूर्ण करें 

निम्नलिखित 6 कोर्सेज में पंजीयन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है 

क्र. प्रशिक्षण कोर्स का विवरण  LINK SEARCH CODE
1. mp_sec_पाठ्य चर्चा और समावेशी कक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342134821142528013288 L5V9N5
2. mp_sec_पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी की भूमिका https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342135287473766413163 Y2H4D1
3. mp_sec_शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342135498059776013345 D3Z4B6
4. mp_sec_कला समेकित शिक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342135724333465613401 P5T4Z2
5. mp_sec_माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342136048481894413423 A6E7F3
6. mp_sec_स्वास्थ्य और कल्याण https://diksha.gov.in/learn/course/do_31342136165686476813263 Y4K6R7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *