मतदान अधिकारी 03 द्वारा मतदान में किये जाने वाले कार्य ।। पंचायत आम निर्वाचन 2021 

मतदान अधिकारी क्र. 3 के उत्तरदायित्व 

1. मतदान अधिकारी क्र. 3 सर्वप्रथम मतदाता से मतदाता पर्ची प्राप्त करेगा और उसे क्रमानुसार सरंक्षित रखेगा। 

2. उसके पश्चात मतदाता के निर्धारित वार्ड के अनुसार उस वार्ड के पंच पद के मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का अनुक्रमांक दर्ज करते हुए मतदाता के हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी प्राप्त कर मतपत्र जारी करेगा। 

3. इसी प्रकार उक्त मतदाता को सरपंच पद के मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का अनुक्रमांक दर्ज करते हुए मतदाता के हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी प्राप्त कर मतपत्र जारी करेगा।

4. नियत मतपत्र के साथ मतदाता को घूमते तीरों वाली सील स्याही लगाकर देगा तथा मतदाता को मतपत्र हेत मतदाता  प्रकोष्ठ में मत अंकित करने एवं मत पेटी में मतपत्र डालने की समझाईस देगा एवं साथ में यह भी बताएगा कि इसके पश्चात आपको दो मत मशीन दवारा डालने हैं।

5. मतांकन पश्चात मतदाता से घूमते तीरों वाली सील वापस प्राप्त करेगा तथा अगले मतदाता हेत प्रक्रिया जारी रखेगा।

यह भी देखें-

1. मतदान अधिकारी क्रमांक – 1 के उत्तरदायित्व

2. मतदान अधिकारी क्रमांक – 2 के उत्तरदायित्व

3. मतदान अधिकारी क्रमांक – 3 के उत्तरदायित्व

4. मतदान अधिकारी क्रमांक – 4 के उत्तरदायित्व

5. पीठासीन आधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने योग्य बातें

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *