मतदान अधिकारी 04 द्वारा मतदान में किये जाने वाले कार्य ।। पंचायत आम निर्वाचन 2021 

मतदान अधिकारी कृ. 4 के उत्तरदायित्व

मतदान अधिकारी क्र. 4 मतपेटी एवं कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।

2. मतदान अधिकारी क्र. 4 सर्वप्रथम मतांकित मतपत्र को मतदाता द्वारा मतपेटी में डलवाना सुनिश्चित करेगा।

3. मतपेटी में मत पत्र डालने के पश्चात कंट्रोल यूनिट से मतदाता हेतु जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए बैलेट जारी करेगा तथा मतदाता को बैलेट यूनिट के लिए नियत मतदान प्रकोष्ठ में जाकर मतदान हेतु निर्देशित करेगा ।

4. मतदान अधिकारी क्रमांक 4 यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता द्वारा मशीन से दोनो मत अंकित कर रहा है । इस हेतु वह ध्यान रखे कि प्रथम मत अंकित होने पर कंट्रोल यूनिट में छोटी बीप आती है तथा कंट्रोल यूनिट का बिजी लैम्प (लाल) जलता रहेगाए दवितीय मतांकन पश्चात लम्बी बीप आयेगी तथा बिजी लैम्प बंद हो जायेगा |

5. यदि कोई मतदाता मतांकन अपूर्ण छोडकर बाहर आता है, तो उसे मतदान प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु आग्रह किया जाना चाहिये ।

6. समय-समय पर कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर उस समय तक मतदाताओं की संख्या देखकर पीठासीन अधिकारी को अवगत करायेगा।

यह भी देखें-

1. मतदान अधिकारी क्रमांक – 1 के उत्तरदायित्व

2. मतदान अधिकारी क्रमांक – 2 के उत्तरदायित्व

3. मतदान अधिकारी क्रमांक – 3 के उत्तरदायित्व

4. मतदान अधिकारी क्रमांक – 4 के उत्तरदायित्व

5. पीठासीन आधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने योग्य बातें

*आप यह जानकारी www.educationpointe.com पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *