निष्ठा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करना अनिवार्य, सभी प्रशिक्षण माड्यूलों को करें

Nishtha 2.0
निष्ठा 2.0 के मॉड्यूल 07 से 12 का पुनः प्रारंभ

For All Teacher and Principal training on NISHTHA

दीक्षा पोर्टल के माध्यम से सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के सभी शिक्षकों को निष्ठा ट्रेनिंग कोर्सेज में पंजीयन और ट्रेनिंग मॉडल को पूर्ण किया जाना था। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल के पत्र क्रमांक / समग्र शिक्षा / निष्ठा / 2021 / 2298 भोपाल, दिनांक 12.08.2021 को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे किंतु आपको बताना चाहेंगे कि यह प्रशिक्षण समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के समस्त श्रेणी एवं समस्त वर्गों के शिक्षक प्राचार्य तथा ऐसे हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें EPES है। उनकी माध्यमिक शाला में कार्यरत सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए अनिवार्य थे। किंतु अत्यंत खेद जनक के साथ सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा ऐसी सभी शिक्षकों जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। इस पर भारत शासन द्वारा आपत्ति ली गई है और जिन शिक्षकों ने अब तक 12 प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किए हैं उनको निम्न माहों में प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए दिनांकवार कोर्सेज पूर्ण करने के लिए व्यवस्था की गई है। 

 

प्रशिक्षण की व्यवस्था 

1 जनवरी  से 31 जनवरी 2022 तक – NISHTHA ट्रेनिंग कोर्सेस  के मॉड्यूल क्र. 7 से 12 तक 

1 फ़रवरी से 28 फ़रवरी  2022 तक – NISHTHA ट्रेनिंग कोर्सेस  के मॉड्यूल क्र. 13 (विषयमान से)

 

अतः समस्त शिक्षक एवं प्राचार्यों को सूचित करें की प्रत्येक शिक्षक समस्त  6 प्रशिक्षण पूर्ण करें 

निम्नलिखित 6 कोर्सेज में पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है-

क्र. प्रशिक्षण कोर्स का विवरण  LINK
1. mp_sec_विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344247899735654412862
2. mp_sec_विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344248390976307212340
3. mp_sec_व्यावसायिक शिक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344248744944435212919
4. mp_sec_विद्यालय आधारित आकलन https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344249039734374412364
5. mp_sec_ विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344249365559705612945
6. mp_sec_खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र https://diksha.gov.in/learn/course/do_31344249597612032012973

*सभी स्कूलों एवं प्राचार्य को यह लिंक शेयर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक और प्राचार्य प्रशिक्षण पूर्ण करे|
courses मे नामांकन दर्ज करने कि आरंभ तिथि 01/01/2022, अंतिम तिथि 25/01/2022 तथा courses पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31/01/2022*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *