ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका दिनांक 31 जनवरी 2022 की गतिविधियां

पाठ शिक्षण के साथ ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के कार्य की अकादमिक योजना को शिक्षक एवं बच्चों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा पत्र क्रमांक/ पापु/रा.शि.के./ 2022/ ‌CT/ 55 दिनांक 17-01- 2022 को पत्र जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।आपको बता दें कोविड-19 की पेंडमिक की स्थिति में बच्चों की शैक्षणिक दक्षताओं को कक्षा स्तर तक लाने के दृष्टिगत 15 नवंबर से 15 जनवरी तक पिछली कक्षा की मुख्य दक्षताओं / अवधारणाओं पर शिक्षकों द्वारा बच्चों से कार्य कराया गया है जिसके लिए N-1 कोर्स उपलब्ध कराया गया है। ब्रिजिंग कार्य के पश्चात् विद्यार्थियों को ग्रेडवार पाठ शिक्षण का कार्य 17 जनवरी 2022 से प्रारंभ है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रतिदिन की गतिविधियां जो छात्र/छात्राओं को करना है दिनांकवार हम आपको शेयर करेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिनांक 31 जनवरी 2022 दिन सोमवार की गतिविधियां नीचें निम्नानुसार है।

कक्षा  पाठ शिक्षण विषय  Textbook Cheapter Page No.
3 Hindi पाठ शिक्षण पाठ-5 धरपटक और मुॅह पटक पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 24 -27
English Lesson teaching L 4 Can you do as I do 12
4 Hindi पाठ शिक्षण पाठ- 06 मेरा एक सवाल पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 32 -35
English Lesson teaching L 3 Appu and Anu & Lesson activities and questions solving
( Listen and Repeat & Word Power)
15-17
5 Hindi पाठ शिक्षण पाठ्यपुस्तक के पाठ – 5 ईदगाह पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 21-26
English Lesson teaching L-2-Face the Problem 6
6 English Lesson teaching पाठ्यपुस्तक के पाठ-6 विजय गान एवं पाठ- 7 हम बीमार ही क्यों हों पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 33, 39-41
English Lesson teaching L -3 The King and  the Spider P-11
Sanskrit पाठ शिक्षण पाठ 3, सर्वनामशब्दाः  पृष्ठ क्र 15 -19, 21-22,25-27
7

English Lesson teaching पाठ्यपुस्तक के पाठ-06 राखी का मूल्य एवं पाठ-7 नीति के दोहे पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 29-33, 38-39
English Lesson teaching L-5 The Crowded Train P-   27
Sanskrit पाठ शिक्षण पाठ 3, बलाद् बुद्धिर्विशिष्यते  पृष्ठ क्र 8-10
8 English Lesson teaching पाठ्यपुस्तक के पाठ-04 अपराजिता एवं पाठ-6 भक्ति के पद पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 20-24, 37-40
English Lesson teaching L 4 Trees our Saviours 25-27
Sanskrit पाठ शिक्षण पाठ 4, नीतिश्लोकाः  पृष्ठ क्र  12-13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *