ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका दिनांक 28 फरवरी 2022 की गतिविधियां

पाठ शिक्षण के साथ ऐटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के कार्य की अकादमिक योजना को शिक्षक एवं बच्चों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा पत्र क्रमांक/ पापु/रा.शि.के./ 2022/ ‌CT/ 55 दिनांक 17-01- 2022 को पत्र जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।आपको बता दें कोविड-19 की पेंडमिक की स्थिति में बच्चों की शैक्षणिक दक्षताओं को कक्षा स्तर तक लाने के दृष्टिगत 15 नवंबर से 15 जनवरी तक पिछली कक्षा की मुख्य दक्षताओं / अवधारणाओं पर शिक्षकों द्वारा बच्चों से कार्य कराया गया है जिसके लिए N-1 कोर्स उपलब्ध कराया गया है। ब्रिजिंग कार्य के पश्चात् विद्यार्थियों को ग्रेडवार पाठ शिक्षण का कार्य 17 जनवरी 2022 से प्रारंभ है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रतिदिन की गतिविधियां जो छात्र/छात्राओं को करना है दिनांकवार हम आपको शेयर करेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिनांक 28 फरवरी 2022 दिन सोमवार की गतिविधियां नीचें निम्नानुसार है।

कक्षा  पाठ शिक्षण विषय  Textbook Cheapter Page No.
3 Hindi पाठ- 10 बने जो बच्चों की सरकार एवं पाठ – 11 काला धब्बा पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 66 -67 , 71-73
English Lesson teaching L 8 Hickory, Dickory, Dock 38
4 Hindi पाठ- 12 खूटें का घोड़ा पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 73 -77
English Lesson teaching L 9 Find your Sweets 57-59
5 Hindi पाठ्यपुस्तक के पाठ-13 भारत रत्नःभीमराव अम्बेडकर पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 83-85
English Lesson teaching L-6-Our Festivals 36-37
6 हिंदी पाठ शिक्षण पाठ्यपुस्तक के पाठ-15 दस्तक पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 94-97
English L -9 The Cobbier and the Fairies P-58
संस्कृत पाठ शिक्षण पाठ 8, परोपकारः  पृष्ठ क्र 48-49
7

हिंदी पाठ शिक्षण पाठ्यपुस्तक के पाठ-15 छोटा जादूगर एवं पाठ-18 लोकमाता अहिल्याबाई पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 92-95, 108-110
English L11- Lohri P-   80-81
संस्कृत पाठ शिक्षण पाठ 9, अभ्यास
एट ग्रेड, पाठ 9
पृष्ठ क्र 40-42, एट ग्रेड 104-105
8 हिंदी पाठ शिक्षण पाठ्यपुस्तक के पाठ-114 नवसंवत्सर पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्र. 103-107
English L 9 Kalpana the Star 73-75
संस्कृत पाठ शिक्षण पाठ 11, सुभाषितानि  पृष्ठ क्र  41-42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *