केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी पेंशन भोगियों को भी मिलेगा लाभ

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी पेंशन भोगियों को भी मिलेगा लाभ
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते दिए और महंगाई राहत बिहार में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मियों व पेंशन भोगियों को 31 की जगह 34 पीस दी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा पूर्णब्रह्म बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू मानी जाएगी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से सरकारी कोष पर 9544.50 करोड़ रुपए का सालाना बोझ बढ़ेगा। बढ़ोतरी से 47.68 केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62  लाख पेंशन भोगियों को फायदा होगा । बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के फार्मूले के आधार पर की गई है। आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई रात में बढ़ोतरी की जाती है। बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। इस बार की बढ़ोतरी 1 जनवरी से 30 जून तक के लिए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दी गई। सरकार ने 2020 में राजस्व संग्रह में कमी के कारण इन भक्तों को अस्थाई रूप से रोक दिया था।पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के बीच महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी केंद्र सरकार की कर्मचारी के लिए बड़ी राहत है।
किसको मिलेगा कितना फायदा जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ₹18000 है उनके डीए में ₹540 की बढ़ोतरी होगी मूल वेतन ₹25000 होने पर यह बढ़ोतरी ₹750 जबकि ₹50000 मूल वेतन पर 1500 रुपये प्रति माह होगी। जिनका वेतन ₹100000 है उन्हें ₹3000 का फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *