कक्षा पांचवी आठवीं के प्रोजेक्ट अंको की प्रविष्टि कैसे करें?

कक्षा पांचवी आठवीं के प्रोजेक्ट अंको की प्रविष्टि कैसे करें?

Class 5th – 8th project Mark Entry kaise kare? 

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा RSK MP Portal पर प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से सभी शिक्षकों को इस वर्ष कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि Online Portal के माध्यम से की जा सकेगी। नीचे दी गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप प्रोजेक्ट अंको की प्रविष्टि  कर सकते है। पोस्ट के अंत में आपको लिंक 1 दी गयी है जिस पर क्लिक करके आप RSK Portal पर login कर सकते है।

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के प्रोजेक्ट मार्क्स एंट्री करना :-

सबसे पहले आपको RSK MP Portal पर अपना ID और Password (Password में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है)  डालकर लॉग इन करना है। login करने के पश्चात् कुछ एस तरह का इंटरफेस आपको दिखाई देगा –

इसके बाद 5-8 Annual Exam आप्शन पर क्लिक करने पर नीचे आप्शन आयेंगे जिसमे Internal Marks Entry के अंदर आने वाले आप्शन Project Work पर क्लिक करना है।

Project Work पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आपको दिखाई देगा –

अब आपको अपने स्कूल DISE CODE एवं कक्षा (class)  दर्ज करने के पश्चात् Show  वाले बटन पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने स्टूडेंट की लिस्ट (List of Students) open हो जाएगी।

यहाँ पर आपको विद्यार्थियों के प्रवेश पंजी क्र. (Scholar Number) के साथ-साथ प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा आदि के प्रोजेक्ट अंक दर्ज कर Verify & Submit पर क्लिक करने पर अंक सेव (save) हो जायेंगे। 

Link 1 : कक्षा पांचवी आठवीं के प्रोजेक्ट अंको की प्रविष्टि करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *