MP Board Supplementary Exam : कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा आवेदन कैसे करें एवं पूरक परीक्षा टाइम टेबल

MP Board Supplementary Exam class 10th & 12th Exam Form Kaise Bhare?

Supplementary Exam Time Table

बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत एक विषय में अनुत्तीर्ण (Fail) : मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 04 मई 2022 से 21 मई 2022 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 19.06.2022 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) के आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है:

छात्र स्वयं करें आवेदन : पूरक पात्र छात्र स्वयं एम पी ऑनलाईन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक (रोल नंबर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगें।

शिक्षण संस्था के द्वारा आवेदन : शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत् थे, तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य (संस्था प्रमुख) को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते है। 

 

MP Board Supplementary Exam : कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा (Supplementary Exam ) का टाइम table देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

 

NOTE : हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 20 जून 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 30 जून 2022 को प्रातः 09.00 से 12.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें जो हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2022 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक  प्रातः 09.00 से 12:00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी

 

पूरक पात्र छात्रों को आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क का विवरण :

स.क्र. विवरण शुल्क
1. प्रति विषय परीक्षा (हायर सेकण्डरी/हाईस्कूल) नियमित/स्वाध्यायी ₹350/-
2. परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी व्यावसायिक) दो विषय तक ₹350/-
चार विषय तक ₹500/-
चार से अधिक विषय तक ₹600/-
3. ऑनलाईन (KIOSK) संचालक को देय शुल्क (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त) ₹25/-

NOTE :

  • वर्ष 2022 की पूरक परीक्षा में किसी छात्र को बिना ऑनलाइन आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित नही कराया जावेगा। यदि कोई छात्र बिना परीक्षा आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित होता है, तो उसकी परीक्षा निरस्त की जावेगी।
  • पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 05 जून 2022 से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेगें।

MP Board Supplementary Exam : कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा (Supplementary Exam ) का टाइम table देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *