शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां घोषित।

एफ एल एन अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण की तिथियां घोषित।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (Foundation Literacy & Numeration – FLN) स्कूली शिक्षा की नीव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत FLN पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए देश में “मिशन अंकुर” कार्यक्रम संचालित किया जाना है।”मिशन अंकुर” के लिए कक्षा 1 तथा 2 के छात्रों हेतु नवीन अभ्यास पुस्तिकाएं तथा शिक्षकों के पेड़ागाजीकल विकास हेतु शिक्षक संदर्शिका तैयार की गई है। मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले समस्त प्राथमिक शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्र क्रमांक 3185 भोपाल दिनांक 22 मार्च 2022 को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की संख्या:-

राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र क्रमांक 3029 भोपाल दिनांक 02/05/ 2022 द्वारा पूर्व में यह निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक शाला से केवल एक शिक्षक को प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित किया जाए। पूर्व निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए उक्त प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक के ऐसे समस्त शिक्षक जो कक्षा 1 व 2 में अध्यापन कराते हैं उन सभी को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
कक्षा 1 व 2 में अध्यापन कराने वाले अतिथि शिक्षकों को अंतिम चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा
समस्त जन शिक्षक भी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक बीच में अनिवार्यता पांच दिवसीय पूर्णकालिक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

प्रशिक्षण की कार्य योजना:-

ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों हेतु सुझावात्मक तिथियां निम्नानुसार है-
प्रथम चरण 18 मई -22 मई दूसरा चरण 24 मई -28 मई तीसरा चरण 30 मई -3 जून चौथा चरण 5 जून -9 जून
पांचवा चरण 10 जून -14 जून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *