रेडीनेस मेला का आयोजन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अन्तर्गत)

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) अन्तर्गत प्रथम संस्था के सहयोग से कक्षा 1 व 2 बच्चों का अकादमिक मूल्यांकन की दृष्टि से रेडीनेस मेला का आयोजन किया जावेगा।जिसमें गांव की माताओं को शाला में आमंत्रित किया जावेगा। मेले में आमंत्रित गांव की माताओं के समझ सरल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के पूर्व ज्ञान व कक्षागत अधिगम लक्ष्यों Learning outcomes की पहचान कर माताओं को उनके बच्चों की उपलब्धि से अवगत कराया जावेगा।

रेडीनेस मेला का आयोजन कहां एवं कब होगा :

रेडीनेस मेला का आयोजन जिला राजगढ़ में 27 मई 2022 को किया जावेगा ।

 

उक्त मेले में भोपाल संभाग के जिले के शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनशिक्षकों की टीम बनाकर स्कूलों में सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा 3404 दिनांक25. 05.2022 को पत्र जारी किया है। राजगढ़ जिले की जिन शालाओं में सहभागिता की जाना है वह राजगढ़ शहर 5 से 8 किलोमीटर दूर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *