Ruk Jana Nahi Exam Admit Card /  Exam Time Table June 2022 : रुक जाना नहीं योजना परीक्षा टाइम टेबल 2022 

क्या है रुक जाना नहीं योजना ?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा (10th or 12th) में फ़ैल छात्रों को दोबारा मौका देने के लिए रुक जाना नहीं योजना बनाई गयी है। जिससे वे अपना साल ख़राब होने से बचा सके। वर्ष 2016 से रुक जाना नहीं योजना आरंभ की गई थी। जिसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वीं में दो या दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका जाता है। 

Ruk Jana Nahi Yojana Time Table 2022 : कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लेकिन ऐसे विद्यार्थी जो दो या दो से अधिक विषयों में असफल रहे उनके लिए रुक जाना नहीं योजना एक अच्छा समाधान है। रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मई में भरे जा चुके है। ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना संसोधित समय सारणी 2022 जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं की परीक्षा दिनांक 04 जून 2022 से प्रारम्भ होकर 17 जून 2022 तक चलेगी तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा दिनांक 07 जून 2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 27 जून 2022 तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा।

Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card :

एडमिट कार्ड में छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि परीक्षा का समय, विषयों के नाम, परीक्षा का दिन आदि।

Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Ruk Jana Nahi Yojana Class 10th Time Table : 

“रुक जाना नहीं” योजना 

हाई स्कूल (10 वीं) परीक्षा जून 2022 समय सारणी 

परीक्षा का समय – प्रातः 8 से 11 बजे तक 

क्र. दिनांक दिन विषय 
1 04-06-22 शनिवार हिन्दी Hindi
2 06-06-22 सोमवार गणित Mathematics
3 07-06-22 मंगलवार संस्कृत Sanskrit
4 10-06-22 शुक्रवार सामाजिक विज्ञान Social Science
5 11-06-22 शनिवार विज्ञान Science
6 13-06-22 सोमवार अंग्रेजी English
6 15-06-22 बुधवार  उर्दू Urdu
8 16-06-22 गुरुवार 1. मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी
2. केवल मूक बधिर छात्रों के लिए – पेंटिंग 
3. केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए – संगीत 
9 17-06-22 शुक्रवार NSQF के समस्त विषय

Ruk Jana Nahi Yojana Class 12th Time Table : 

“रुक जाना नहीं” योजना 

हायर सेकण्ड्री  (12 वीं) परीक्षा जून 2022 समय सारणी 

परीक्षा का समय – दोपहर 2 से 5 बजे तक 

क्र. दिनांक दिन विषय 
1 07-06-22 मंगलवार 1-फिजिक्स Physics 2-अर्थशास्त्र Economics, 3- एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery 4- विज्ञान के तत्व Element of Science, 5- भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art, 6- प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)
2 10-06-22 शुक्रवार 1- समाजशास्त्र, Sociology 2- मनोविज्ञान, Psychology 3- कृषि (मानविकी), Agriculture (Huminities Group) 4- होम साइंस (कला समूह) 5- ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing, 6- बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी Book-Keeping & Accountancy 
3 11-06-22 शनिवार 1- रसायन Chemistry 2- इतिहास, History 3- व्यवसाय अध्ययन, Business Studies, 4- एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture 5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting 6- गृह प्रशन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile, 7- द्वितीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)  
4 13-06-22 सोमवार बायोलाजी BIOLOGY
5 15-06-22 बुधवार  अंग्रेजी English (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
6 16-06-22 गुरुवार हिन्दी Hindi (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
7 17-06-22 शुक्रवार मेथेमेटिक्स Mathematics
8 18-06-22 शनिवार  1. राजनीति शास्त्र Political Science, 2. तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC) 
9 20-06-22 सोमवार  इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatic Practices
10 21-06-22 मंगलवार  उर्दू Urdu, मराठी Marathi
11 22-06-22 बुधवार  1- भूगोल, Geography 2-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture 3-शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health, 4- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design
12 23-06-22 गुरूवार  1- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय 2- शारीरिक शिक्षा – Physical Education
13 25-06-22 शनिवार  1- बायोटेक्नोलॉजी – BIOTECHNOLOGY, 2- भारतीय संगीत Indian Music
14 27-06-22 सोमवार   संस्कृत Sanskrit

Note / नोट :-

1. परीक्षार्थी एवं अन्य सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभाति नोट कर लें।

2. परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएँ यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी। 

3. जो परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहा है उनकी प्रायोगिक परीक्षाएँ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाएँगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे।

4. कक्षा 10वीं के लिए – परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

कक्षा 12वीं के लिए – परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

5. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।

6. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

7. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पृच्छा (Queries) सुझाव एवं शिकायत mpsos ई-मेल एड्रेस mpsos@rediffmail.com पर भेज सकते हैं।

8. मुख्यमंत्री बुक बैंक योजना का लाभ उठायें कक्षा उत्तीर्ण कर अपनी किताबों को स्कूल में जमा कर अगली कक्षा की किताब मुफ्त में प्राप्त करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *