प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्य

प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्य

1.निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी। मतदाता से वोटर स्लिप प्राप्त करना ।

2. मतदाता की पहचान स्थापित होने के बाद वोटर स्लिप मतदाताओं को वापस देना।

3. मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में खोज कर जोर से उच्चारण करना।

4. निर्वाचक की पहचान के लिए उत्तरदायी।

5. निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति में पुरुष मततदाता को Diagonally Cross (विकर्ण) करेगा व महिला मतदाता को रेखांकित Diagonally Cross (विकर्ण) के साथ-साथ कि क्रम संख्या पर गोला’ भी लगावेगा; अन्य मतदाता के लिए क्रम संख्या पर टिक (सही के चिन्ह) का निशान लगावेगा

6. अमिट स्याही का प्रभारी मतदाता की बायें हाथ की तर्जनी का निरिक्षण करेगा मतदाता की बायें हाथ की तर्जनी पर त्वचा व नाखून की रिज से सीधी रेखा में अमिट स्याही लगावेगा।

7. मतदाता को म0अ0नं0-2 के पास भेजेगा

यह भी देखें –

प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्य

द्वितीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य

तृतीय मतदान अधिकारी के कर्तव्य

चतुर्थ मतदान अधिकारी  के कर्तव्य

पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *