राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा (National Means-Cum-Merit Scholarship Exam) 2022 रिजल्ट घोषित

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Result 

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा रिजल्ट घोषित 

 

क्या है  राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS) छात्रवृत्ति परीक्षा ?

आर्थिक रूप कमजोर छात्रों को अपनी आर्थिक तंगी की कारण कही बार अपने शिक्षा के अधिकार से विमुख होना पड़ता है। सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत है उन छात्रों माध्यमिक शिक्षा को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NMMS Scholarship को शुरू किया गया है ताकि वंचित गरीब बच्चों को माध्यमिक और उच्च शिक्षा दी जा सके।

NMMS स्कॉलरशिप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –

  • यह एक छात्रवृति परीक्षा होती है।
  • इस छात्रवृति योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था।
  • यह स्कालरशिप गरीब बच्चों को जो की किसी सरकारी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के तोर पर प्रदान की जाती है।
  • इसमें सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन परीक्षा दिनांक 20/03/2022  को आयोजित  की गयी थी। राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / NTSE-NMMS /2022/ 1277 भोपाल, दिनांक 31/05/2022 द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS) सत्र 2022 का रिजल्ट घोषित  कर दिया  गया है।

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2022 का रिजल्ट देखने एवं  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

परीक्षा परिणाम www.educationportal.mp.gov.in पर भी देखा जा सकता है  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *