अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Step by step) || Atithi Shikshak Online Registration Kaise Karen

Atithi Shikshak Online Registration (अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) 

मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों के लिए अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन पुन: प्रारंभ कर दिए है अब आप Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । आप  Guest Faculty Managment Portal की वेबसाइट gfms.mp.gov.in पर जाकर    New Registration कर सकते हैं।

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • स्नातक (UG)
  • स्त्रातकोत्तर (PG)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate) आदि

अतिथि शिक्षक हेतु नया पंजीयन कैसे करें Step by Step?

अतिथि शिक्षक (Guest Teacher)  के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे लिंक दी जा रही है जिसके द्वारा आप अपना पंजीयन gfms पोर्टल पर कर सकते हैं। नीचे दी गयी link पर क्लिक करने के बाद  कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको दिखेगा –

इसके बाद आपको ऊपर दिख रहे फोटो में  (नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें) पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Registration Page ओपन होगा

Step1  Guest Teachers New Registration के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Gereate OTP पर क्लिक करना है

Step2 Gereate OTP पर क्लिक करने पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर OTP Verify करने पर Register Application पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी समग्र आई डी (SSSM ID) तथा Family ID दर्ज कर Initiate Aadhar eKYC पर क्लिक करना है

Step3 समग्र नागरिक पोर्टल डेटा अनुसार आपकी जानकारी प्रदर्शित होगी आपको अपना Aadhar Number दर्ज कर Seed Aadhar Using Aadhar OTP पर टिक करके केप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना है

आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा, आपको  OTP दर्ज कर सबमिट करना है. यहाँ आपको  ‘मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूँ, मैंने अपने ही समग्र ID में आधार को seed किया है’ पर टिक कर अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर Update Your Name, Gender And DOB As Per Aadhar In Samagra पर क्लिक करना है

Step4 अब आपको अपना First Name, Middle Name, Last Name, DOB, Gender, Marital Status, Category, Father’s Name, Mother’s Name, Moblie Number आदि जानकारी दर्ज करना है और Address और जिला / विकासखण्ड का नाम जिसके पेनल में शामिल होना चाहते हैं, Select कर Save पर क्लिक करना है

Step5 Qualification Details : शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी भरें योग्यता जोड़ने के लिए +(प्लस ) एवं हटाने के लिए * (क्रॉस) के निशान का उपयोग करें और सेव करें

Step6 Experience Details : यदि अनुभव हो तो उसकी डिटेल्स भरें

Step7 Upload Photo And Documents : अब सभी जरुरी डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में अपलोड करें

Step8 Print DRAFT Application : Print Draft Applicationटैब पर क्लिक करें

Guest Faculty New Registration के लिए “यहाँ क्लिक” कीजिए

यह भी देखें –

अतिथि शिक्षकों के नए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ, सह अकादमिक पदों पर भी होगी अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *